टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल का बल्ला कैरेबियाई दौरे पर नहीं चला है। टेस्ट सीरीज में फेल रहने के बाद वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। इसके बाद वह पहले 3 टी20 में भी विफल रहे। एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट से पहले शुभमन गिल की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब है। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ओपनर बल्लेबाज की फॉर्म से टीम इंडिया चिंतित होगी। वहीं पूर्व ओपनर ने कहा कि ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आरपी सिंह ने जियो सिनेमा पर कहा, “मुझे लगता है कि भारतीय टीम अभी से ही शुभमन गिल को लेकर चिंतित होगी क्योंकि वह काफी समय से बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कुछ मौकों पर बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इसमें कोई संदेह नहीं कि पिच थोड़ी चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन यदि आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं, तो आपको अलग-अलग पिच मिलेंगी। ऐसा नहीं है कि भारतीय पिच हमेशा एक जैसी रहेंगी, जिससे आपको थ्रू द लाइन बड़े शॉट खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम ने फैसला किया है कि भविष्य में शुभमन (गिल) ही रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।”

अभिनव मुकुंद बोले – फॉर्म को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं

अभिनव मुकुंद ने आगे कहा, “भारत इस सीरीज में शुभमन गिल की फॉर्म को लेकर थोड़ी चिंतित होगा, लेकिन जैसा कि कहा जा रहा है, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मुझे यकीन है कि वह इससे निकल जाएंगे। मुझे लगता है कि वह शेल में चले जा रहे हैं और फिर आक्रामक शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं। दुर्भाग्य से शुभमन बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसे लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत है, क्योंकि हमने आईपीएल में देखा है कि वह कैसे प्रोग्रेस करते हैं और बड़े शतक बनाने और एंकर की भूमिका निभाने में सक्षम हैं, जो भारत को शीर्ष क्रम की जरूरत है। यही मैं उनसे चाहता हूं। मुझे यकीन है कि शुभमन फायर करेंगे।”

शुभमन गिल का कैरेबियाई दौरा

शुभमन गिल का कैरेबियाई दौरा कुछ खास नहीं रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2 मैच की 3 पारी में 22.50 के औसत से 45 रन बनाए। वनडे सीरीज उन्होंने 3 मैच में 126 रन बनाए। इस दौरान आखिरी वनडे में उन्होंने 85 रन बनाए। इसके बाद टी20 सीरीज के पहले 3 मैचों में 19 रन बनाए।