Ind vs Wi: वेस्टइंडीज ने रविवार यानी 15 दिसंबर 2019 को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। उसकी इस जीत के हीरो बने वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमायर। हेटमायर ने 106 गेंद पर 139 रन बनाए। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 47.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया यह मैच भले ही हार गई हो, लेकिन श्रेयस अय्यर की पारी ने निश्चित तौर पर लंबे समय से चली आ रही उसकी नंबर 4 की समस्या को हल कर दिया होगा। इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत खराब हुई थी। उसने 80 रन के स्कोर पर अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों (रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली) के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। अय्यर ने 5 चौके और एक छक्के के दम पर 88 गेंद पर 70 रन बनाए।
यह अय्यर की पारी का ही कमाल था कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में सफल हो पाया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी अय्यर की पारी की काफी तारीफ की है। उन्होंने मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को अकेले दम पर पूरी सेना को हराने का दम रखने वाला इंसान करार दिया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक, अय्यर में गजब का कॉन्फिडेंस है। श्रेयस अय्यर ने अब तक 10 वनडे खेले हैं। इनमें वे 52.00 के औसत से 416 रन बना चुके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 88 रन है।
उनकी पिछली पांच पारियों की बात करें तो 2 में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। जिन 3 मैच में उन्होंने बल्लेबाजी की उसमें 68.66 के औसत से 206 रन बनाए हैं। अय्यर अब तक 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इसमें भी उनका रिकॉर्ड ठीक-ठाक है। उन्होंने 22.60 के औसत से 226 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 62 रन है। अय्यर के इन आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम इंडिया को सीमित ओवरों के फॉर्मेट में चौथे नंबर पर किसे उतारा जाए के सवाल का हल मिल गया होगा।