वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में सरफराज खान को नहीं चुना गया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को दरकिनार कर दिया गया और उनके कम औसत वाले खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई। इसके बाद सरफराज खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की और उसके जरिए अपना विरोध जताते हुए भारतीय सेलेक्टर्स को आईना दिखाया।
सरफराज खान पिछले तीन साल से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बार-बार उन्हें इंग्नोर किया जा रहा है। इस बार भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें टीम में चयनित नहीं किया गया जिसके बाद सुनील गावस्कर, आकाश चोपड़ा जैसे पूर्व क्रिकेटर्स ने इस पर सवाल भी खड़े किए थे। भारतीय टीम का चयन किए जाने के बाद अब सरफराज खान ने मुंह से तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन का आंकड़ा दिख रहा है।
जाहिर है सरफराज खान ने ये आंकड़े उन सेलेक्टर्स को दिखाया है जिन्होंने उन्हें पूरी तरह से अच्छे प्रदर्शन के बाद भी दरकिनार कर दिया। सरफराज खान ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनकी तस्वीर है और उनका नाम लिखा है। उसके बाद उसमें लिखा है कि वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और 25 साल के हैं। फिर उसमें लिखा है फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर। इसमें पूरा डिटेल दिया गया है यानी उन्होंने अब तक 53 पारियों में 3380 रन बनाए हैं और उनका औसत इस दौरान 80.48 का रहा है। उन्होंने अब तक 9 अर्धशतक और 12 शतक लगाए हैं साथ ही नाबाद 301 रन उनकी बेस्ट पारी है।

इस वक्त भारतीय टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनके पिछले तीन साल का प्रदर्शन देखा जाए तो वो काफी खराब रहा है। इसके बावजूद वो टीम में बने हुए हैं। वहीं टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है जिनका औसत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज के मुकाबले काफी कम है, लेकिन फिर भी वो टीम का हिस्सा बन गए हैं। वहीं इस टीम के सेलेक्शन पर पूर्व ओपनर बल्लेबाज गावस्कर ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में चार ओपनर को शामिल किए जाने की कोई जरूरत नहीं थी। फिर उन्होंने कहा कि हां, इस वक्त सेलेक्शन कमेटी के स्टैंडबाई चेयरमैन शिवसुंदर दास हैं और वो ओपनर रहे हैं तो उन्होंने सोचा कि चलो चार ओपनर को टीम में शामिल किया जाए। यै कैसा चयन है समझ से परे है।