वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया और उनकी जगह भारतीय प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को शामिल किया गया। वहीं रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या ने संभाली, लेकिन दूसरे वनडे मैच में संजू सैमसन, अक्षर पटेल व कप्तान हार्दिक पांड्या तीनों ने ही अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और 90 रन पर पहला विकेट गिरा, लेकिन इसके बाद सिर्फ 23 रन के अंदर टीम इंडिया ने अपने 4 विकेट गंवा दिया। भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में अपने 5 विकेट 113 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया।
8 महीन बाद वनडे में खेलने उतरे संजू ने बनाए 9 रन
संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी, लेकिन दूसरे मैच के लिए वो अंतिम ग्यारह में शामिल किए गए। इस मैच में संजू के पास अच्छी पारी खेलने का बड़ा मौका था, लेकिन उन्होंने इस मौके को गंवा दिया। संजू सैमसन को 8 महीने के बाद वनडे मैच में खेलने का मौका मिला, लेकिन वो इस मैच में 9 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 25 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेला था और 36 रन बनाए थे। उसके बाद उन्हें अब खेलने का मौका मिला, लेकिन उनका बल्ला नहीं चल पाया। इस मैच में उन्होंने 19 गेंदों पर बिना किसी चौके या छक्के के 9 रन बनाए। यह संजू के वनडे करियर का 12वां मैच था जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उनका चौथा वनडे मुकाबला था।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी किया निराश
इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी निराश किया और 14 गेंदों का सामना करते हुए 7 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर भेजा गया था, लेकिन वो भी 8 गेंदों पर एक बनाकर पवेलियन लौट गए। इस मैच में इशान किशन ने फिर से काफी अच्छी पारी खेली और टीम के लिए लगातार दूसरा अर्धशतक लगाते हुए 55 रन की पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 34 रन बनाए। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हुई।