भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में लगातार नंबर 3 की समस्या बढ़ती जा रही है। इंग्लैंड दौरे पर ना ही करुण नायर इस पोजीशन पर कुछ खास कर पाए। वहीं साई सुदर्शन भी लगातार मौकों का सत्यानाश करते नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद अब भारतीय सरजमीं पर भी उनका बल्ला नहीं चल पाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने सभी को निराश किया और 19 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने उनका विकेट झटका। वह अपनी पिछली सात टेस्ट पारियों में से सिर्फ एक में ही पचास का आंकड़ा पार कर पाए हैं।
साई सुदर्शन ने जब से डेब्यू किया है लगातार वह मौके गंवा रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज में तीन टेस्ट मैचों में उन्हें मौका मिला था और 6 पारियों में सिर्फ 140 रन ही वह बना पाए थे। इसमें से उनके दो शून्य भी शामिल थे। वहीं अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में अपनी आईपीएल टीम के होमग्राउंड पर भी उन्होंने निराश किया है। इसके बाद फिर यह सवाल उठने लगा है कि क्या भारत को अभी भी नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा का विकल्प नहीं मिल पाया है। इस पोजीशन पर भारत ने कई खिलाड़ियों को आजमाया है। कप्तान शुभमन गिल खुद भी इस पोजीशन पर एक समय खेलते नजर आ चुके हैं।
दिल्ली टेस्ट से कटेगा पत्ता?
साई सुदर्शन के इस निराशाजनक प्रदर्शन से उनके दिल्ली टेस्ट में खेलने पर भी सवाल उठने लगा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा। हालांकि, अभी इस मैच की दूसरी पारी बाकी है। अगर उसमें भी सुदर्शन कुछ करने में नाकाम रहे या भारत ने इस मुकाबले में विंडीज को पारी से हरा दिया तो उनका दूसरा टेस्ट खेलना मुश्किल हो सकता है। इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर और साई सुदर्शन दोनों को मौका दिया गया था। साई ने डेब्यू में ही अपने डक से निराश किया था। वहीं फ्लॉप सीरीज के बावजूद एक बार वह चुने गए हैं। अगर कप्तान गिल भरोसा करके दूसरे टेस्ट में उन्हें खिलाते भी हैं और वह ऐसे ही मौका गंवाएंगे। तो इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बहुत मुश्किल है कि उनका चयन किया जाएगा।
देवदत्त पडिक्कल को नहीं मिला मौका
आपको बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले देवदत्त पडिक्कल को वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के लिए चुना गया है। मगर अहमदाबाद टेस्ट की प्लेइंग 11 में उन्हें मौका नहीं दिया गया। अब साई सुदर्शन के फ्लॉप होने के बाद फिर से यह सवाल उठ रहा है कि क्या कप्तान गिल और कोच गौतम गंभीर ने गलती कर दी है। अगर इस पूरे मैच में साई ऐसे ही निराश करते हैं तो जरूर भारतीय टीम के मैनेजमेंट को दिल्ली टेस्ट में पडिक्कल को खिलाने पर विचार करना होगा।