विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पोर्ट ऑफ स्पेन में उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 87 रन बना लिए थे। विराट कोहली ने अपनी इस पारी की बदौलत कई शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किए और टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। इस पारी के दम पर कोहली टेस्ट में ओवरसीज मैचों में 4000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज भी बने।

टेस्ट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन सचिन के नाम

टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है जिन्होंने 13,492 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर 9,509 रन के साथ महेला जयवर्धने दूसरे नंबर पर हैं जबकि जैक कैलिस तीसरे और ब्रायन लाराय 7535 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं विराट कोहली ने टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अब तक 7097 रन बनाए हैं और वो पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

13492 रन – सचिन तेंदुलकर
9509 रन – महेला जयवर्धने
9033 रन – जैक कैलिस
7535 रन – ब्रायन लारा
7097 रन – विराट कोहली

ओवरसीज मैचों में टेस्ट में कोहली ने पूरे किए 4000 रन

विराट कोहली ने ओवरसीज मैचों में टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए और वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। कोहली से पहले ऐसा कमाल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने किया था। टेस्ट प्रारूप में ओवरसीज मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 6247 रन बनाए थे।