भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर इतिहास रच दिया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए जो 50 रन की साझेदारी की वो सिर्फ 5.3 ओवर में ही कर दी। यानी दूसरी पारी में दोनों ने 33 गेंदों पर 50 रन बना डाले और टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत की तरफ से सबसे तेज 50 रन की पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

रोहित व यशस्वी के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब सबसे तेज 50 रन की साझेदारी करने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल को जोड़ी बन गई। टेस्ट क्रिकेट में वो भी दूसरी पारी में इतनी तेज शुरुआत भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक नहीं हुआ था। इस 50 रन की साझेदारी में रोहित शर्मा ने 21 गेंदों पर 27 रन बनाए जबकि यशस्वी जयसवाल ने 13 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली।

रोहित शर्मा ने टेस्ट में लगाया सबसे तेज अर्धशतक

इस मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा बेहद आक्रामक अंदाज में खेलते हुए नजर आए और उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया और यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सबसे तेज अर्धशतक रहा। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए। रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक भी चौका लगाकर पूरा किया। वहीं अपनी इस पारी के दम पर वो फिर से भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्हें पहली पारी में विराट कोहली ने 121 रन बनाकर पीछे छोड़ दिया था। दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली।