भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ने जमकर रन बनाए। रोहित शर्मा इस सीरीज में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं इस सीरीज के जरिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले यशस्वी जयसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की।
रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास की बात करें तो रोहित शर्मा इसमें ओपनर बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि अपने नाम पर दर्ज की। रोहित शर्मा ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ओपनर के रूप में कुल 2092 रन बनाए हैं जबकि डेविड वॉर्नर उनके ठीक पीछे हैं और उन्होंने 2040 रन बनाने में सफलता हासिल की है। इस मामले में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 2037 रन बनाए हैं। हालांकि बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इन तीनों बल्लेबाजों को बीच जबरदस्त होड़ है।
WTC इतिहास में बतौर ओपनर सर्वाधिक रन
रोहित शर्मा – 2092 रन
डेविड वार्नर – 2040 रन
दिमुथ करुणारत्ने – 2037 रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी ने बनाए सबसे ज्यादा रन
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से साथ ही ओवरऑल रन बनाने के मामले में यशस्वी जयसवाल पहले नंबर पर रहे। यशस्वी ने इस टेस्ट सीरीज की तीन पारियों में 88.67 की बेहतरीन औसत के साथ 266 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वहीं कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने कैरेबियाई धरती पर रन बनाने में कामयाबी हासिल करते हुए तीन पारियों में 80 की औसत से 240 रन बनाए जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। वहीं भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने दो मैचों की दो पारियों में 98.50 की औसत के साथ 197 रन बनाए।