भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाया और यह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 44वां शतक था। रोहित शर्मा ने इस मैच में 221 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट की पिछली 39 पारियों में रोहित शर्मा ने अब तक 7 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं साथ ही वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक साथ ही सबसे ज्यादा चौके व छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
रोहित शर्मा ने की स्टीव स्मिथ की बराबरी
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 44 वां शतक लगाया और उन्होंने स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली। स्मिथ ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक इतने ही शतक लगाए हैं। वहीं एक्टव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 75 शतक के साथ विराट कोहली पहले नंबर पर हैं।
सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक
विराट कोहली- 75
जो रूट- 46
डेविड वार्नर- 45
स्टीवन स्मिथ – 44
रोहित शर्मा- 44
केन विलियमसन- 41
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के तहत अपना 7वां शतक लगाया और इस चैंपियनशिप में वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर चार शतक के साथ मयंक अग्रवाल हैं जबकि विराट कोहली तीन शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं जबकि ऋषभ पंत भी तीन शतक के साथ कोहली के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर ही हैं।
WTC में भारत के लिए सर्वाधिक शतक
7 – रोहित शर्मा<br>4 – मयंक अग्रवाल
3- विराट कोहली
3 – ऋषभ पंत
रोहित शर्मा ने की तेंदुलकर की बराबरी
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7वां इंटरनेशनल शतक लगाया और उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। सचिन ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ इतने ही शतक लगाए थे। इस मामले में 13 शतक के साथ सुनील गावस्कर पहले नंबर पर हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
13- सुनील गावस्कर
11 – विराट कोहली
8 – राहुल द्रविड़
7 – सचिन तेंदुलकर
7 – रोहित शर्मा
बतौर ओपनर रोहित ने लगाया 39वां शतक
रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपने करियर का 39वां शतक लगाया। बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो छठे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 45 शतक के साथ तेंदुलकर और वॉर्नर संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं।
ओपनर के रूप में सर्वाधिक शतक
45 – सचिन तेंदुलकर
45 – डेविड वार्नर
42 – क्रिस गेल
41 – सनथ जयसूर्या
40 – मैथ्यू हेडन
39 – रोहित शर्मा
ओवरसीज में रोहित ने लगाया 18वां शतक
रोहित शर्मा ने ओवरसीज में अपने करियर का 18वां शतक लगाया और वो विदेशी धरती पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाज हैं। वैसे भारत की तरफ से ओवरऑल ओवरसीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं।
भारत के लिए विदेश में सर्वाधिक शतक
सचिन तेंदुलकर – 29
विराट कोहली – 27
रोहित शर्मा – 18