भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है और दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन 12 जुलाई से किया जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में फिर से उप-कप्तान बनाए गए अजिक्य रहाणे पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी क्योंकि उनकी लंबे अरसे के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई थी।

हालांकि उनकी वापसी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच के जरिए हो चुकी थी जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। अब वेस्टइंडीज में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी जहां रहाणे का टेस्ट में गजब का प्रदर्शन रहा है। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला वेस्टइंडीज में टेस्ट में खामोश रहा है।

वेस्टइंडीज में टेस्ट में रोहित के मुकाबले रहाणे का प्रदर्शन जानदार

कैरेबियाई धरती पर अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो यहां पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दो टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 25 की औसत के साथ सिर्फ 50 रन बनाए हैं। यहां पर उनका बेस्ट स्कोर 41 रन रहा है। वहीं रोहित शर्मा का ओवरऑल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 4 टेस्ट मैचों में 112.66 की औसत के साथ 338 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इस टीम के खिलाफ अब तक दो शतक लगाए हैं और बेस्ट स्कोर 177 रन रहा है।

अजिंक्य रहाणे की बात करें तो वेस्टइंडीज की धरती पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक बेजोड़ प्रदर्शन किया है। उन्होंने वहां खेले 6 टेस्ट मैचों में 102.80 की औसत के साथ 514 रन बनाए हैं और दो शतक साथ ही 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं उनका बेस्ट स्कोर टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज में नाबाद 108 रन रहा है। वहीं रहाणे ने ओवरऑल टेस्ट प्रारूप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 मैचों की 10 पारियों में 90.71 की औसत के साथ 635 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। रहाणे का अब तक वेस्टइंडीज में टेस्ट में जिस तरह का प्रदर्शन रहा है उससे उम्मीद है कि वो एक बार फिर से कैरेबियाई धरती पर इस टेस्ट सीरीज में भी अच्छा स्कोर करने में कामयाब रहेंगे।