भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन निकलते हुए देखना सुखद रहा। रोहित शर्मा पिछले दिनों रन बनाने से जूझ रहे थे और उनके खराब फॉर्म को लेकर काफी बातें भी की जा रही थी। रोहित शर्मा ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपने रन के सूखे को खत्म किया और उम्मीद की जा रही है कि वनडे सीरीज में भी उनका वैसा ही प्रदर्शन जारी रहेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा अपने वनडे करियर का 10,000 रन पूरा करने के भी करीब पहुंच चुके हैं।

10,000 वनडे रन पूरा करने के करीब रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के पास इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान वनडे करियर के 10,000 रन पूरा करने का शानदार मौका है। अगर वो इस सीरीज में 175 रन बना लेते हैं तो वो इस मुकाम को हासिल कर लेंगे। रोहित शर्मा के वनडे मैचों में अभी 8925 रन हैं। रोहित शर्मा से पहले वनडे प्रारूप में दस हजार रन का आंकड़ा दुनिया के 14 बल्लेबाज छू चुके हैं। वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा 15वें नंबर पर मौजूद हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा रन

18426 रन – सचिन तेंदुलकर
14234 रन – कुमार संगकारा
13704 रन – रिकी पोंटिंग
13430 रन – सनथ जयसूर्या
12898 रन – विराट कोहली<br>12650 रन – महेला जयवर्धने
11739 रन – इंजमाम-उल-हक
11579 रन – जैक कैलिस
11363 रन – सौरव गांगुली
10889 रन – राहुल द्रविड़
10773 रन – एमएस धोनी
10480 रन – क्रिस गेल
10405 रन – ब्रायन लारा
10290 रन – तिलकरत्ने दिलशान
9825 रन – रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का वनडे करियर

रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 243 मैचों में 9825 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उनका औसत वनडे क्रिकेट में अब तक 48.63 का रहा है और बेस्ट स्कोर 264 रन रहा है। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ हिटमैन ने अब तक खेले 36 मैचों में 57.17 की औसत के साथ 1601 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 12 अर्धशतक मौजूद हैं। इस टीम के खिलाफ कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 157 रन रहा है जबकि रोहित का बेस्ट स्कोर 162 रन रहा है।