वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा, जहां सबसे पहले दो टेस्ट मैच की सीरीज होगी और उसके बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। सबसे आखिर में पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में अभी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा होना बाकि है। माना जा रहा है कि वनडे और टेस्ट की तरह टी20 में भी कुछ सरप्राइज एंट्री देखने को मिल सकती हैं। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर कामरान अकमल ने रिंकू सिंह के नाम की सिफारिश की है।

टी20 टीम में भी होगी सरप्राइज एंट्री!

अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए एक वीडियो में कामरान अकमल ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए जिस तरह भारतीय टीम में सरप्राइज एंट्री देखने को मिली है ठीक उसी तरह टी20 में भी कुछ सरप्राइज एंट्री देखने को मिल सकती है। कामरान अकमल ने कहा कि मेरा मानना है कि टी20 सीरीज में रिंकू सिंह सरप्राइज एंट्री हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने आईपीएल में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

टी20 का कंप्लीट प्लेयर है रिंकू- कामरान

कामरान अकमल ने आगे कहा है कि रिंकू सिंह जरूर टी20 टीम का हिस्सा होंगे और 2024 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वह टीम में जगह डिजर्व भी करते हैं। उन्होंने कहा कि रिंकू ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर केकेआर को 3-4 मैच जितवाए हैं। रिंकू सिंह एक अच्छा बल्लेबाज तो है ही साथ ही वह एक अच्छा फील्डर भी है, वह टी20 के लिहाज से कंप्लीट प्लेयर है।

वनडे में सूर्यकुमार सरप्राइज एंट्री- कामरान

वीडियो में कामरान अकमल ने सूर्यकुमार पर भी प्रतिक्रिया दी है। सूर्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में जगह मिली है, जबकि वनडे में उनका प्रदर्शन लगातार फ्लॉप है। अकमल ने कहा है कि सूर्यकुमार को वनडे में चुने जाने से मैं हैरान हूं। सूर्यकुमार यादव अभी तक 23 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 24.05 की औसत से 433 रन बनाए हैं और सिर्फ दो अर्द्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं। टी20 में भले ही सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 175 का हो, लेकिन वनडे में उनका बल्ला शांत ही रहा है।