India vs West Indies 1st Test Match, Dhruv Jurel: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा भारत की तरफ से शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। पहली पारी में भारत के लिए पहला शतक केएल राहुल ने लगाया और इसके बाद ध्रुव जुरेल ने ये कमाल किया जबकि जडेजा ने इन दोनों के बाद ये उपलब्धि अपने नाम कर ली।
रविंद्र जडेजा ने 168 गेंदों पर लगाया शतक
इस मैच में जडेजा ने अपना अर्धशतक 75 गेंदों पर पूरा किया था और फिर उन्होंने अपना शतक 168 गेंदों पर पूरा किया। ये जडेजा के टेस्ट क्रिकेट करियर का छठा शतक रहा तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ ये उनका दूसरा टेस्ट शतक रहा। जडेजा ने इस मैच में बेहद जिम्मेदारी के साथ बैटिंग करते हुए नजर आए और ध्रुव जुरेल का उन्होंने शानदार तरीके से साथ निभाया। ध्रुव और जडेजा के बीच 5वें विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी हुई।
जडेजा ने छठे नंबर पर पूरे किए 1000 रन
टेस्ट प्रारूप में ये साल 2025 में उनका दूसरा शतक रहा और अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके भी लगाए। अपनी इस शतकीय पारी के साथ जडेजा ने टेस्ट प्रारूप में छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए 1000 रन भी पूरा किया। छठे नंबर पर टेस्ट में 1000 रन बनाने वाले वो 7वें भारतीय बल्लेबाज भी बने।
खबर लिखे जाने तक रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 104 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 5 विकेट पर दसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 448 रन बना लिए थे और इस टीम की बढ़त 286 रन की हो चुकी है। भारत काफी मजबूत स्थिति में है और यहां से वेस्टइंडीज का जीत पाना संभव तो नहीं लग रहा है।