भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 6 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके और डेब्यू में ही प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।

रवि बिश्नोई डेब्यू मैच में यह पुरस्कार जीतने वाले छठे भारतीय बने। उनसे पहले हाल ही की बात करें तो हर्षल पटेल और इशान किशन ने भी ऐसा कर दिखाया था। आइए देखते हैं और कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऐसा किया।

पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले भारतीय

  • मोहित शर्मा बनाम जिम्बाब्वे, 2013 (वनडे)
  • पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, 2018 (टेस्ट)
  • नवदीप सैनी बनाम वेस्टइंडीज, 2019 (टी20)
  • इशान किशन बनाम इंग्लैंड, 2021 (टी20)
  • हर्षल पटेल बनाम न्यूजीलैंड, 2021 (टी20)
  • रवि बिश्नोई बनाम वेस्टइंडीज, 2022 (टी20)

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

वहीं आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में सबसे महंगे (15.25 करोड़ में) बिकने वाले इशान किशन के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 83.33 के स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 35 रन बनाए। 2006 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में बल्लेबाज ने 40 से अधिक गेंदें खेली और स्ट्राइक रेट सबसे कम रहा।

इस मामले में मुंबई इंडियंस के किशन ने 16 साल पुराना अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उनसे पहले 2006 में दिनेश मोंगिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले गए टी20 मुकाबले में 84.44 के स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों पर 38 रन बनाए थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं गौतम गंभीर जिन्होंने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 93.33 के स्ट्राइक रेट से 60 गेंद पर 56 रन बनाए थे।

भारत ने पहला टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम से अपने नाम कर लिया। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भी कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में ही 18 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं आखिरी मैच 20 फरवरी को होगा। इससे पहले वनडे सीरीज में भारत ने मेहमानों का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।