टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी कोचिंग स्टाफ को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज के बाद छुट्टी दी जा सकती है। ऐसा होने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का स्टाफ आयरलैंड दौरे पर कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेगा। द्रविड़ और उनकी अगुआई वाली कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य, जिनमें बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे शामिल हैं अगस्त में अमेरिका से स्वदेश लौटेंगे, जहां आखिरी दो टी20 मैच खेले जाएंगे।
क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार कोचिंग स्टाफ को आराम दोने का मुख्य कारण यह सुनिश्चित करना है कि उनके पास 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले तैयार होने के लिए पर्याप्त समय हो, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों वनडे सीरीज होगी। 19 नवंबर तक वनडे वर्ल्ड कप भी चलेगा।
वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच
आयरलैंड में टीम को कोच की जिम्मेदारी एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के हाथों में होगी और संभावना है कि वह सीतांशु कोटक और हृषिकेश कानिटकर में से कोई एक बल्लेबाजी कोच और ट्रॉय कूली और साईराज बहुतुले में कोई एक गेंदबाजी कोच हो। लक्ष्मण ने इससे पहले कोच के तौर काम किया था जब भारत ने पिछले जून में कुछ टी20 मैचों के लिए आयरलैंड का दौरा किया था।
18, 20 और 23 अगस्त को डबलिन में
इस बार आयरलैंड में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 18, 20 और 23 अगस्त को डबलिन में खेले जाने हैं। हालांकि, आयरलैंड श्रृंखला के लिए टीम अभी तक तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो सकती है। दोनों चोट से उबरने के लिए एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। केएल राहुल के न सिर्फ आयरलैंड सीरीज बल्कि एशिया कप में भी खेलने की संभावना न के बराबर है। राहुल फिलहाल एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं और ताजा जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अभी बल्लेबाजी शुरू नहीं की है।