Ind vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के एक महीने के बाद एक्शन में नजर आने वाली है और इसकी शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी। हालांकि टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा तीन वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी।

टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना अभी बाकी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस टेस्ट टीम का चयन किया गया था उसमें भारतीय स्पिन ऑलराउंडर आर अश्विन को भी जगह दी गई है जिनका वेस्टइंडीज के खिलाफ ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल का रिकॉर्ड रहा है, लेकिन क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा यह एक बड़ा सवाल है।

वेस्टइंडीज में गेंद और बल्ले दोनों से अश्विन ने किया है कमाल

आर अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक खेले टेस्ट सीरीज में दोनों डिपार्टमेंट गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी गजब का प्रदर्शन किया है। अपने इस प्रदर्शन के दम पर वो प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के दावेदार भी हैं, लेकिन क्या उन्हें रोहित शर्मा अंतिम ग्यारह में रखेंगे। आर अश्विन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में भी ड्रॉप कर दिया गया था। वेस्टइंडीज में आर अश्विन की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए अब तक 12 पारियों में 4 शतक के साथ 552 रन बनाए हैं और उनका औसत इस दौरान 50.12 का रहा है।

गेंदबाजी की बात करें तो आर अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में खासे सफल रहे हैं और उन्होंने कैरेयिबाई टीम के खिलाफ 21 पारियों में 60 विकेट चटकाए हैं। वहीं वेस्टइंडीज में अब तक खेल 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 17 विकेट हासिल किए हैं। आर अश्विन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 92 मैचों में 3129 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक शामिल है और इसमें 4 शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ ही उन्होंने लगाए हैं। टेस्ट में उनकी बेस्ट पारी 124 रन रही है और गेंदबाजी में बेस्ट प्रदर्शन एक मैच में 140 रन देकर 13 विकेट रहा है। अश्विन ने अब तक खेले 92 टेस्ट मैचों में 474 विकेट लिए हैं।