IND Vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई और उन्होंने दिखा दिया कि उनकी गेंदबाजी की धार अभी कितनी तेज है। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन अश्विन की फिरकी के आगे मेजबान टीम के बल्लेबाज चक्कर खाते नजर आए।

अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर कैरेबियाई टीम को 150 रन पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई। अश्विन ने इस पारी में 5 विकेट लेकर कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम पर दर्ज किए और इनमें से एक रहा भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 700 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड।

भारत की तरफ से सबसे कम गेंद फेंककर अश्विन ने पूरे किए 700 विकेट

आर अश्विन वैसे तो भारत की तरफ से 700 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने, लेकिन सबस कम गेंद फेंककर 700 विकेट लेने के मामले में वो पहले नंबर पर आ गए। अश्विन से पहले भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट लेने का कमाल अनिल कुंबले और हरभजन सिंह कर चुके थे। वहीं अब अश्विन भी इन दोनों के साथ इस खास लिस्ट में शुमार हो गए, लेकिन उन्होंने कुंबले और भज्जी से कम गेंदों पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे किए। अश्विन ने 700 विकेट पूरे करने के लिए अब तक कुल 32,313 गेंदें फेंकी है। फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके विकेट की संख्या 702 हो गई है।

आर अश्विन ने तोड़ा जेम्स एंडरनसन का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में इस वक्त जितने भी गेंदबाज एक्टिव हैं उन सबमें अब 5 विकेट हॉल लेने के मामले में आर अश्विन पहले नंबर पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद अश्विन ने किसी टेस्ट मैच की एक पारी में 33वीं बार 5 विकेट लेने का कमाल किया। उन्होंने जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा जो 32 बार टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कर चुके हैं।

अनिल कुंबले से आगे निकले अश्विन

टेस्ट क्रिकेट में 175 पारियों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आर अश्विन दूसरे नंबर पर आ गए और अनिल कुंबले तो तीसरे नंबर पर धकेल दिया। टेस्ट क्रिकेट में 175 पारियों के बाद अब अश्विन के 479 विकेट हो गए हैं जबकि कुंबले ने इतनी पारियों के बाद 474 विकेट लिए थे। वहीं इस मामले में पहले नंबर पर 611 विकेट के साथ मुथैया मुरलीधरन मौजूद हैं। वहीं अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 33वां फाइफर कुंबले से कम पारियों में लेते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया।

टेस्ट में 33 फाइफर सबसे कम पारियों में लेने वाले गेंदबाज

117 – मुरलीधरन
133 – रिचर्ड हैडली
153 – रंगना हेराथ
175 – रवि अश्विन
197 – अनिल कुंबले
242 – शेन वार्न