वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में पारी और 141 रन से जीत मिली। वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया को यह सबसे बड़ी जीत मिली। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और अनिल कुंबले रहे।
एक तरफ जहां रोहित शर्मा और यशस्वी ने शतकीय पारी से टीम के स्कोर को मजबूत स्थिति में पहुंचाया तो वहीं वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 130 रन पर ऑल आउट करने में आर अश्विन की भूमिका अहम रही। उन्होंने इस टेस्ट मैच में कुल 12 विकेट लिए जिसमें पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 7 विकेट शामिल थे। हालांकि इस मैच में यशस्वी जयसवाल को उनकी 171 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि अश्विन ने इस मैच में 12 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।
अश्विन ने हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे
इंटरनेशनल क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आर अश्विन दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 707 विकेट लिए थे। आर अश्विन के नाम पर अब कुल 709 विकेट हो गए हैं जबकि 953 विकेट लेकर अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं।
भारत के लिए सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट
अनिल कुंबले – 953 विकेट
रवि अश्विन – 709 विकेट
हरभजन सिंह – 707 विकेट
अश्विन ने रंगना हेराथ की बराबरी की
आर अश्विन ने पहली पारी में 60 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में 71 रन देकर 7 विकेट लिए। अश्विन ने दोनों पारियों में फाइफर लिया और टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 34वीं बार ऐसा कमाल किया और रंगना हेराथ की बराबरी कर ली।
टेस्ट में फाइल विकेट हॉल सबसे ज्यादा लेने वाले गेंदबाज
67 – मुथैया मुरलीधरन
37 – शेन वार्न
35 – अनिल कुंबले
34 – रंगना हेराथ
34- रवि अश्विन
अश्विन ने की मैल्कम मार्शल की बराबरी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन ने छठी बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया और उन्होंने मैल्कम मार्शल की बराबरी कर ली। भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में इससे पहले मैल्कम मार्शल ने छह बार फाइव विकेट हॉल लिया था।
अश्विन ने मुरलीधरन को पीछे छोड़ा
टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेले 93 टेस्ट मैचों में अश्विन ने 6 बार किसी टेस्ट मैच में 12 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है। इससे पहले मुरलीधरन ने ऐसा 133 टेस्ट मैचों में किया था। अब अश्विन ने मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया जबकि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इन्हीं दोनों गेंदबाजों ने 6 बार किसी मैच में 12 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है।
कुंबले की अश्विन ने कर ली बराबरी
आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 8वीं बार किसी मैच में 10 विकेट हॉल लेने का कमाल किया और अनिल कुंबले की बराबरी पर आ गए। कुंबले ने भी टेस्ट क्रिकेट में 8 बार 10 विकेट हॉल लेने का कमाल किया था।
विदेशी धरती पर एक टेस्ट मैच में भारत के लिए बेस्ट प्रदर्शन
12/104 – भागवत चन्द्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977
12/126 – इरफ़ान पठान बनाम ज़िम, हरारे, 2005
12/131 – रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023
12/279 – अनिल कुंबले बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2004
11/96 – इरफान पठान बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2004