वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए ओपनर इशान किशन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 61.33 के औसत से 184 रन ठोके। उन्होंने 3 मैचों में अर्धशतक ठोका। हालांकि, वह शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। इस बात का उन्हें मलाल है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने के बाद इशान ने कहा कि वह अपनी पारी की फिनिंशग से खुश नहीं हैं। उन्हें बड़ा स्कोर करना चाहिए था। वह आगे सेट होने के बाद बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।

टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में 200 रन से वेस्टइंडीज को हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम किया। इशान को सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इसके बाद उन्होंने कहा, “मैंने जो फिनिशिंग दी उससे मैं इतना खुश नहीं हूं। सेट होने के बाद मुझे बड़ा स्कोर बनाना था। मेरे सीनियर्स ने मुझसे यही कहा था। मुझे रुकना चाहिए था और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था। अगली बार मैं यही कोशिश करूंगा। मैं सेट होने पर बड़ा स्कोर बनाऊंगा। इस स्तर पर सेट होना महत्वपूर्ण है। पिछले मैच को भूलना और 0 से शुरुआत करना महत्वपूर्ण है।”

शुभमन गिल को लेकर क्या बोले इशान

इशान किशन ने शुभमन गिल को लेकर कहा, “वह एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं। मैंने देखा है कि वह गेंद को कैसे मिडिल करते हैं। उन गेंद मिडिल करते हुए देखकर मुझे भी काफी आत्मविश्वास मिलता है। इस स्तर पर जीतना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। इन मैचों से सीखना महत्वपूर्ण होता है। हम जल्दी विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे और हमने कोई भी गेंद नहीं जाने दी। हर कोई काफी पॉजिटिव दिख रहा है। मैंने यहां कुछ टूर्नामेंट खेले हैं और मुझे पता है कि यहां के विकेट कैसे खेलते हैं। मैं वास्तव में अगले टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहा हूं। आगामी टूर्नामेंट्स पर ध्यान केंद्रित करते हुए आप जानते हैं कि एक टूर्नामेंट आपके जीवन को कैसे बदल सकता है। हम अभी उसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया। इशान किशन को छोड़कर पहले दो मैचों में बल्लेबाजों का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। पहले मैच में 115 रन का लक्ष्य हासिल करने में टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे। दूसरे मैच में टीम हार गई थी, लेकिन तीसरे मैच में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया।