IND vs WI: वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन पर आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी ने गयाना में भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के बाद अंपायर के फैसले की आलोचना की थी। इसी के कारण उनपर जुर्माना लगाया। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर हाल ही में अंपायर के फैसले के खिलाफ नाखुशी जाहिर करने और आलोचना करने के लिए 2 मैच की पाबंदी लगाई गई थी।
भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए पूरन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। पूरन ने आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन किया, जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना से संबंधित है। भारत की पारी के चौथे ओवर में एलबीडब्ल्यू फैसले की रिव्यू को लेकर पूरन ने नाखुशी जाहिर की थी। पूरन ने अंपायरों की आलोचना की क्योंकि उन्होंने फैसले के लिए खिलाड़ियों के रिव्यू का इस्तेमाल किया जबकि उन्हें लगता था कि बल्लेबाज साफ नॉट आउट है।
पूरन को एक डिमेरिट प्वाइंट दिया गया
पूरन ने गलती स्वीकार की ऐसे में औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। इसके अलावा, पूरन को एक डिमेरिट प्वाइंट दिया गया। उन्होंने 24 महीने की अवधि में पहली बार ऐसी गलती की। लेवल 1 का उल्लंघन करने पर अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस से 50 प्रतिशत की कटौती और खिलाड़ी के रिकॉर्ड में एक या दो डिमेरिट प्वाइंट देने का प्रावधान है।
निकोलस पूरन की बेहतरीन पारी
निकोलस पूरन ने दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज की जीत में बल्ले से अहम भूमिका निभाई, जिससे टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई। जीत के लिए 153 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के दो विकेट गिरने के बाद पहले ओवर में बल्लेबाजी करने आए पूरन ने 40 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली।