वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को अपने सेलेक्शन पर कुछ देर तक भरोसा नहीं हुआ। काउंटी क्रिकेट खेलने लंदन पहुंचे नवदीप सैनी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि मैं काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए लंदन जैसे ही उतरा तो मुझे खबर मिली कि मेरा सेलेक्शन वेस्टइंडीज टूर के लिए हो गया है, मुझे कुछ देर तक इस खबर पर यकीन नहीं हुआ।
नेट बॉलर की उम्मीद लगाकर बैठे थे नवदीप
नवदीप सैनी ने आगे कहा कि एयरपोर्ट से बाहर आकर मुझे जानकारी मिली के मेरा वेस्टइंडीज टूर के लिए सेलेक्शन हो गया है। सैनी ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे टेस्ट टीम में चुने जाने की उम्मीद नहीं थी। आईपीएल के दौरान मैंने ड्यूक बॉल से ट्रेनिंग की थी। मुझे लग रहा था कि नेट बॉलर के रूप में मेरा सेलेक्शन हो सकता है या फिर WTC Final में स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में चुना जा सकता है, लेकिन मैं जैसे ही लंदन में काउंटी खेलने आया तो एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही मुझे मेरे सेलेक्शन की जानकारी मिली।
दूसरी बार वेस्टइंडीज टूर के लिए चुने गए हैं सैनी
नवदीप सैनी ने आगे कहा कि किस्मत से मैंने हमेशा टीम के साथ यात्रा की है, चाहे वह टीम के खिलाड़ी के रूप में या फिर नेट गेंदबाज के रूप में, टीम मैनेजमेंट को मेरी काबिलियत पर भरोसा हुआ इसीलिए मुझे वेस्टइंडीज टूर के लिए चुना। सैनी ने कहा कि यह मेरा दूसरा वेस्टइंडीज टूर होगा। हालांकि पिछली बार मुझे खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार मुझे उम्मीद है कि मुझे मौका मिलेगा।
गाबा के हीरो थे नवदीप सैनी
आपको बता दें कि नवदीप सैनी 2021 में ब्रिसबेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के हीरो थे। दरअसल, वहीं मैच अभी तक नवदीप सैनी का आखिरी टेस्ट भी है। नवदीप सैनी ने उस मैच में कोई विकेट तो नहीं लिया था, लेकिन कमर में चोट के बावजूद भी वह बल्लेबाजी के लिए ग्राउंड पर उतरे थे। पहली पारी में उनके कमर में खिंचाव आया था, लेकिन उसके बाद भी वह दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए आए थे। दूसरी पारी में नवदीप ने 5 ओवर की गेंदबाजी की थी।