भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का इंटरनेशनल डेब्यू हुआ है। उन्हें आर अश्विन के हाथो डेब्यू कैप मिली। मुकेश ने जब इस बात की खबर अपने गांव में मां को दी तो वह मां से बात करते हुए भावुक से हो गए। बीसीसीआई ने मुकेश का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी और उनकी माता जी के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया गया है।
‘मां मुझे देश के लिए खेलने का मौका मिल गया’
मुकेश कुमार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 308वें भारतीय बने हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी मां को फोन कर दी। मुकेश ने मां को फोन कर बताया कि तुम जो इतने सालों से पूजा-पाठ कर रहे थे मेरे लिए उसका फल मिल गया है, आज मुझे देश के लिए खेलने का मौका मिल गया है। यह बात सुनकर मां ने मुकेश को ढेर सारा आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि बेटा तू बहुत आगे बढ़े। मुकेश ने अपनी मां से भोजपुरी में बात की।
मुकेश को फोन पर मां ने क्या कहा?
मां से फोन पर बात करने के बाद मुकेश ने बताया कि मां ने मुझे कहा है कि तुम हमेशा खुश रहो और आगे बढ़ते रहो, मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है। मुकेश ने कहा कि मां को यह नहीं पता कि इंडिया खेलना है या वह कितनी बड़ी बात है, लेकिन वह इतना ही कहती हैं कि बस तू आगे बढ़ता रहे। मुकेश ने भावुक होते हुए कहा कि यह पल मां-पापा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।
मेरे पास कुछ कहने के लिए शब्द नहीं हैं- मुकेश
मुकेश कुमार ने आगे कहा कि डेब्यू कैप मिलना मेरे लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, मैं बता नहीं सकता कि मैं आज कितना खुश हूं। मैंने सुबह डेब्यू किया और शाम को मैं अपनी मां से बात कर रहा हूं। मुझे नहीं समझ आ रहा कि क्या कहा जाए। मुकेश ने आगे कहा कि मेरे जैसे बहुत खिलाड़ी एक छोटे से गांव से आते हैं और बड़े शहरों में अपना सपना पूरा करने के लिए घर छोड़ते हैं।
बिहार के मुकेश ने बंगाल के लिए खेला है क्रिकेट
बता दें कि 29 साल के मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं, लेकिन बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हैं। डेब्यू से पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में घातक गेंदबाजी की है। मुकेश कुमार अपनी सटीकता और स्थिर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। बंगाल की टीम में शामिल होने से पहले मुकेश स्विंग या सीम के बारे में इतनी जानकारी नहीं रखते थे। गोपालगंज में मेरे शुरुआती कोच ने मुझे मेरी लेंथ पर काम करना बताया।