India vs West Indies Test Series Live Telecast: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल में खेला जाना है। टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी। डोमिनिका में सिर्फ तीन दिन तक चले पहले टेस्ट में पारी और 141 रन की जीत के बाद टीम इंडिया लय और फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी।
पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 12 विकेट लेकर मैच को पूरी तरह से भारत के पक्ष में मोड़ दिया। दूसरी ओर, डेब्यूटेंट यशस्वी जयसवाल की 171 रन की पारी शानदार रही। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला।
कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक बनाया और रविंद्र जडेजा ने टेस्ट में कुल 5 विकेट लिए। कुल मिलाकर टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद वापसी की है। अब दूसरा टेस्ट शुरू होने पर टीम इंडिया फिर से मेजबान पर हावी होने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद वापसी करना चाहेगी।
JioCinema, DD Sports और Fancode पर ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच को JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव-स्ट्रीम किया जा सकता है। जिन प्रशंसकों के पास फैनकोड का सब्सक्रिप्शन है, उनके पास Fancode ऐप और वेबसाइट के जरिए भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच को लाइव स्ट्रीम करने का अतिरिक्त विकल्प है। क्रिकेट प्रशंसक टेलीविजन पर दूरदर्शन नेटवर्क (डीडी स्पोर्ट्स) पर भी मैच देख सकते हैं। मैच की कॉमेंट्री हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
ये हैं भारत और वेस्टइंडीज की टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन।