India vs West Indies 2nd ODI Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारबडोस के ब्रिजटाउन में केनसिंगटन ओवल स्टेडियम में 29 जुलाई 2023 (शनिवार) को खेला गया। पहले वनडे में मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज ने जबरदस्त वापसी की और दूसरा वनडे छह विकेट से अपने नाम किया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वनडे वर्ल्ड कप में क्वालिफाई न कर पाने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को 40.5 ओवर में 181 रन पर ऑल आउट कर दिया। वेस्टइंडीज ने यह लक्ष्य 36.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। शाई होप ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। वहीं केसी कार्टी ने 48 रनों की पारी खेली। काइल मायर्स ने भी 36 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
India in West Indies, 3 ODI Series, 2023
West Indies
182/4 (36.4)
India
181 (40.5)
Match Ended ( Day – 2nd ODI )
West Indies beat India by 6 wickets
India vs West Indies 2nd ODI Updates: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 115 रन का टारगेट चेज करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाए थे।
वनडे वर्ल्ड कप में क्वालिफाई न कर पाने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने टीम इंडिया को 40.5 ओवर में 181 रन पर ऑल आउट कर दिया। टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। मुकेश कुमार को गुडाकेश मोती ने 6 रन पर पवेलियन भेजा। कुलदीप यादव 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
बारबडोस में बारिश के बाद खेल शुरू होते ही टीम इंडिया को 9वां झटका लगा। उमरान मलिक को अल्जारी जोसेफ ने पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 37.3 ओवर में 9 विरेट पर 167 रन। मुकेश कुमार और कुलदीप यादव क्रीज पर।
टीम इंडिया संकट में है। टीम ने 37.3 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 167 रन बना लिए हैं। शार्दुल ठाकुर को 16 रन पर अल्जारी जोसेफ ने पवेलियन भेजा। उमरान मलिक और कुलदीप यादव 2 रन बनाकर क्रीज पर। बारबडोस में फिर बारिश आ गई है।
टीम इंडिया बैकफुट पर है। सूर्यकुमार यादव को 24 रन पर गुणाकेश मोती ने पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 32.1 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन है। शार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को छठा झटका लग चुका है। रविंद्र जडेजा को रोमारियो शेफर्ड ने 10 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 32 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाकर क्रीज पर। सूर्यकुमार यादव 23 और शार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 29 ओवर के बाद 5 विकेट पर 136 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा 7 और सूर्यकुमार यादव 16 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 29 गेंद पर 23 की साझेदारी हुई।
बारबडोस में बारिश रुकने के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। एक भी ओवर नहीं कटा है। रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 25 ओवर में 5 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं।
बारबडोस से खबर है कि बारिश रुक गई है। मैदान से कवर हटाया जा चुका है। थोड़ी देर में अंपायर मैदान पर आएंगे। मैदान का मुआयना करने के बाद फैसला लिया जाएगा कि मैच कब शुरू होगा। इसके बाद ही पता चलेगा कि ओवर्स कटेंगे या नहीं। बारिश के कारण मैच रुकने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बना लिए थे।
टीम इंडिया अच्छी शुरुआत के बाद बैकफुट पर चली गई है। टीम ने लगातार दो गेंद पर 2 विकेट गंवाए। 24.1 ओवर में टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 113 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण मैच रुक गया। 24 वें ओवर की आखिरी गेंद पर जायडन सील्स ने कप्तान हार्दिक पांड्या को 7 रन पर पवेलियन भेजा। 25वें ओवर की पहली गेंद पर संजू सैमसन पवेलियन लौटे। उन्होंने 9 रन बनाए। यानिक कारिया ने उन्हें पवेलियन भेजा।
टीम इंडिया की पारी अच्छी शुरुआत के लड़खड़ाती दिखाई दे रही है। अक्षर पटेल को रोमारियो शेफर्ड ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 गेंद में 1 रन बनाए। टीम इंडिया का स्कोर 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन है। हार्दिक पांड्या बगैर खाता खोले और संजू सैमसन बगैर खाता खोले क्रीज पर।
टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद दोनों ओपनर शुभमन गिल और इशान किशन पवेलियन लौट गए हैं। एलिक अथानाजे ने इशान किशन का बेहतरीन कैच लपका। रोमारियो शेफर्ड को विकेट मिला। अक्षर पटे और संजू सैमसन क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 18 ओवर में 2 विकेट पर 95 रन।
गुडाकेश मोटी ने टीम इंडिया के पहला झटका दिया। उन्होंने शुभमन गिल को 34 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया ने 16.5 ओवर में 1 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। इशान किशन 51 रन बनाकर क्रीज पर।
इशान किशन ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है। टीम इंडिया 100 के करीब है और उसने एक भी विकेट नहीं गंवाया है। शुभमन गिल ने 51 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में बगैर विकेट के 90 रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया ने पहले पावरप्ले में बगैर किसी विकेट के 49 रन बनाए। शुभमन गिल ने 19 और इशान किशन 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। गिल 3 और किशन 4 चौके लगा चुके हैं। टीम फिलहाल 4.90 के औसत से रन बना रही है।
टीम इंडिया की शुरुआत काफी धीमी हुई है। टीम ने ओवर में बगैर विकेट के 24 रन बनाए। इशान किशन 8 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर क्रीज पर। पिच धीमी नजर आ रही है। बल्लेबाजों के रन बनाने में दिक्कत आ रही है।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। इशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आए हैं। पहले ओवर की समाप्ती के बाद टीम इंडिया का स्कोर बगैर विकेट के 2 रन है। दोनों ही बल्लेबाज 1-1 रन बनाकर क्रीज पर है। काइल मेयर्स ने वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की।
शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोटी, अल्जारी जोसेफ, जायडन सील्स।
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया। संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका मिला। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की अगुआई कर रहे हैं।
बारबडोस में बारिश रुक गई है और थोड़ी देर में टॉस होना है। हालांकि, मैच पर बारिश का साया बना हुआ है। मौसम को लेकर जानकारी यह है कि बारिश मैच में बाधा बन सकती है। हालांकि, फिलहाल अच्छी खबर है कि बारिश नहीं हो रही है और तय समय के अनुसार टॉस होगा।
भारत और वेस्टइंडीज ने एकदिवसीय मैचों में 139 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेला है। मेहमान टीम ने 70 और मेजबान टीम ने 63 मैचों नें में जीत हासिल की है। दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं, जबकि 4 बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए हैं।
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, जायडन सील्स, कीसी कार्टी, अल्जारी जोसेफ, ओशान थॉमस, केविन सिंक्लेयर।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, संजू सैमसन, अक्षर पटेल , ऋतुराज गायकवाड़।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे बारबडोस के किंग्सटन ओवल में दूसरा वनडे होना है। सीरीज का पहला मैच भी यहीं हुआ था। भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरे वनडे मैच के धुलने का खतरा है। बारबाडोस में तेज बारिश हो रही है। बता दें कि मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।
India vs West Indies 2nd ODI Updates:भारतीय टीम खराब फॉर्म से जूझ रही वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले दूसरे वनडे के लिए फिर अपने निर्धारित बल्लेबाजी क्रम पर वापसी कर सकती है ताकि वह बल्लेबाजों के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत तीन मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त बना ले। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को पहले वनडे में मध्यक्रम बल्लेबाजों को दूसरे सत्र में टर्न लेती पिच पर आजमाने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा लेकिन लक्ष्य महज 115 रन का था तो टीम ने आराम से इसे हासिल कर लिया। कोई भी पक्के तौर पर कह सकता है कि अगर भारत को फिर इतने छोटे लक्ष्य का पीछा करना पड़े तो भी रोहित खुद शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे और विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेलेंगे। पहले वनडे में अर्धशतकीय पारी से प्रभावित करने के बावजूद इशान किशन को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी होगी और अगर केएल राहुल वापसी करते हैं तो उन्हें श्रीलंका में एशिया कप के दौरान इस जगह को खाली करना होगा।