India vs West Indies 3rd T20I: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 7 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। 8 अगस्त 2023 (मंगलवार) को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। टीम इंडिया ने 160 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यदाव ने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 44 गेंद पर 83 रन बनाए। तिलक वर्मा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने नाबाद 49 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोवमैन पॉवेल 19 गेंद पर 40 और रोमारियो शेफर्ड 2 रन बनाकर क्रीज पर। ब्रेंडन किंग ने 42 गेंद पर 42 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। कैरेबियाई टीम में एक बदलाव हुआ। चोटिल जेसन होल्डर की जगह रस्टन चेज को मौका मिला। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुआ। इशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिला। कुलदीप यादव की रवि बिश्नोई की जगह वापसी हुई। सीरीज के दो मैच अमेरिका में होने हैं। चौथा मैच फ्लोरिडा में 12 अगस्त को खेला जाएगा। 13 अगस्त को 5 वां मैच इसी मैदान पर खेला जाएगा।
India in West Indies, 5 T20I Series, 2023
West Indies 
159/5 (20.0)
India   
 164/3 (17.5)
Match Ended ( Day – 3rd T20I ) 
 India beat West Indies by 7 wickets
India vs West Indies 3rd T20I Live Cricket Score: वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में 2-0 से आगे है।
टीम इंडिया ने 160 रन के लक्ष्य को 17.5ओवर में हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यदाव ने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 44 गेंद पर 83 रन बनाए। तिलक वर्मा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने नाबाद 49 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 20 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने विजयी छक्का लगाया। वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज के दो मैच अमेरिका में होने हैं। चौथा मैच फ्लोरिडा में 12 अगस्त को खेला जाएगा। 13 अगस्त को 5 वां मैच इसी मैदान पर खेला जाएगा।
टीम इंडिया जीत के करीब है। 16 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 24 गेंद पर 12 रन चाहिए। तिलक वर्मा 44 और हार्दिक पांड्या 9 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 20 गेंद पर 27 रन की साझेदारी हुई।
सूर्यकुमार यादव शतक से चूक गए। वह 44 गेंद पर 83 रन बनाकर आउट हुए। अलजारी जोसेफ ने विकेट लिया। टीम इंडिया का स्कोर 12.4 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन। जीत के लिए 44 गेंद पर 39 रन की दरकार। नए बल्लेबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा 26 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। तिलक वर्मा 26 और सूर्यकुमार यादव 77 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया को जीत के लिए 48 गेंद पर 46 रन की दरकार।
टीम इंडिया ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। तिलक वर्मा 18 और सूर्यकुमार यादव 26 गेंद पर 51 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया को जीत के लिए 72 गेंद पर 81 रन की जरूरत।
शुभमन गिल को अलजारी जोसेफ ने पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 4.4 ओवर में 2 विकेट पर 38 रन। जीत के लिए 92 गेंद पर 118 रन। तिलक वर्मा ने लगातार दो चौके जड़कर पारी की शुरुआत की। सूर्य कुमार यादव 14 गेंद पर 25 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 33 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 96 गेंद पर 127 चाहिए। सूर्यकुमार यादव 13 गेंद पर 24 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। यशस्वी जायसवाल का डेब्यू अच्छा नहीं रहा। वह पहले ही ओवर में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नए बल्लेबाज के तौर सूर्यकुमार यादव क्रीज पर। उन्होंने 2 गेंद पर 1 चौका और 1 छक्का जड़ा। टीम इंडिया का स्कोर पहले ओवर के बाद 15 रन 1 विकेट के नुकसान। ओबेड मैककॉय ने पहले ओवर में 15 रन दिए और 1 विकेट लिया।
वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल 19 गेंद पर 40 और रोमारियो शेफर्ड 2 रन बनाकर क्रीज पर। ब्रेंडन किंग ने 42 गेंद पर 42 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए।
मुकेश कुमार ने आते ही शिमरोन हेटमायर को पवेलियन भेजा। उन्होंने 9 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल 9 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 17.2 ओर में 5 विकेट पर 123 रन। रोमारियो शेफर्ड नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
वेस्टइंडीज की टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं। शिमरोन हेटमायर 9 और रोवमैन पॉवेल 9 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 17 रन की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज की टीम को अब रन बनाने में दिक्कत हो रही है।
वेस्टइंडीज की टीम को कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में 2 बड़े झटके दिए हैं। निकोलस पूरन के बाद ब्रेंडन किंग को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 42 रन बनाए। शिरमोन हेटमायर 0 और रोवमैन पॉवेल 1 रन बनाकर क्रीज पर।
वेस्टइंडीज की टीम को कुलदीप यादव ने बड़ा झटका दिया है। निकोलस पूरन को कुलदीप यादव ने 20 रन पर पवेलियन भेजा। रोवमैन पॉवेल बगैर खाता खोले और ब्रेंडन किंग 42 रन बनाकर क्रीज पर।
वेस्टइंडीज की टीम ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं। निकोलस पूरन 20 और ब्रेंडन किंग 42 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 19 गेंद पर 30 रन की साझेदारी हुई। हार्दिक पांड्या के ओवर में 12 रन बने।
कुलदीप यादव ने जॉनसन चार्ल्स को 12 रन पर पवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया। वेस्टइंडीज का स्कोर 10.5 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन। निकोलस पूरन नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। ब्रेंडन किंग 33 रन बनाकर क्रीज पर।
काइल मेयर्स को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराकर अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 25 रन बनाए। वेस्टइंडीज का स्कोर 7.4 ओवर में 1 विकेट पर 55 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर जॉनसन चार्ल्स क्रीज पर। ब्रेंडन किंग 29 रन बनाकर क्रीज पर।
वेस्टइंडीज की टीम ने तेज शुरुआत की है। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीसरे ही ओवर में स्पिन लगा दिया। अक्षर पटेल ने अपने पहले ओवर में 10 रन दिए। युजवेंद्र चहल का भी स्वागत छक्के से हुआ। वेस्टइंडीज की टीम ने 3.2 ओवर में बगैर विकेट के 26 रन बना लिए हैं।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका। ग्राउंड स्टाफ इनर सर्कल मार्क करना भूल गया था। इसके कारण खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा। ग्राउंड स्टाफ ने सर्कल मार्क किया। इसके बाद खिलाड़ी मैदान पर लौटे।
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रस्टन चेज, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय
वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कैरेबियाई टीम में एक बदलाव हुआ है। जेसन होल्डर की जगह रस्टन चेज को मौका मिला। टीम इंडिया मे दो बदलाव हुआ। इशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिला। कुलदीप यादव की रवि बिश्नोई की जगह वापसी हुई।
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैककॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशान थॉमस ।
हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है। टीम इंडिया को यह मैच जीतने की जरूरत है। हारने पर टीम सीरीज गंवा देगी। आखिरी दो मैच अमेरिका में गोना है। दोनों मैच फ्लोरिडा में होंगे। 12 और 13 अगस्त को यह मैच होने हैं।
India vs West Indies 3rd T20I Live Cricket Score:वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी हार और श्रृंखला गंवाने से बचने के लिये भारतीय बल्लेबाजों को मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में बेखौफ प्रदर्शन करना होगा । यहां की धीमी पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं रही हैं लेकिन जैसा कि कप्तान हार्दिक पंड्या ने रविवार को कहा,भारत को 10-20 अतिरिक्त रन बनाने के तरीके तलाशने होंगे। भारत को आखिरी बार द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में वेस्टइंडीज ने 2016 में हराया था । यहां पांच मैचों की श्रृंखला के शुरूआती दो मैच हारने के बाद भारत 0-2 से पीछे है। इस प्रारूप में बल्लेबाजों को पहली गेंद से ही आक्रामक खेलना पड़ता है लेकिन अभी तक भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज इशान किशन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ऐसा नहीं कर पाये हैं। इससे संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बना है।
