India vs West Indies 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 2 विकेट से हराकर 2-0 से बढ़त बना ली। 6 अगस्त को गआयना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बना लिए। निकोलस पूरन ने 40 गेंद पर 67 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। कैरेबियाई टीम 7 साल बाद लगातार 2 टी20 मैच टीम इंडिया के खिलाफ जीती है। इससे पहले 2016 में ऐसा हुआ था। द्विपक्षीय टी20 सीरीज में पहली बार कैरेबियाई टीम ने लगातार 2 मैच में भारत को हराया है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ। चोटिल कुलदीप यादव की जगह रवि बिश्नोई को मौका मिला। वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। सीरीज का तीसरा मैच 8 अगस्त को गआयना में खेला जाएगा।
India in West Indies, 5 T20I Series, 2023
West Indies
155/8 (18.5)
India
152/7 (20.0)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
West Indies beat India by 2 wickets
India vs West Indies 2nd T20I: द्विपक्षीय टी20 सीरीज में पहली बार कैरेबियाई टीम ने लगातार 2 मैच में भारत को हराया।
वेस्टइंडीज एक समय मजबूत स्थिति में थी, लेकिन निकोलस पूरन के आउट होने के बाद टीम ने 13 गेंदों में 3 रन पर 4 विकेट खो दिए। इसके बाद अकील होसेन और अलजारी जोसेफ ने दबाव झेला और 9वें विकेट के लिए नाबाद 26 रन की साझेदारी करके भारत को श्रृंखला बराबर करने से रोक दिया। अकील होसेन 16 और अलजारी जोसेफ 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 2 विकेट से हराकर 2-0 से बढ़त बना ली। 153 रन के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बना लिए। कैरेबियाई टीम 7 साल बाद लगातार 2 टी20 मैच टीम इंडिया के खिलाफ जीती है। इससे पहले ऐसा 2016 में हुआ था।
युजवेंद्र चहल ने 3 गेंद के अंदर 2 विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी कराई। उन्होंने ओवर में सिर्फ 2 रन दिए। एक विकेट रन होने के कारण भी मिला। वेस्टइंडीज का स्कोर 16 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन। जीत के लिए 4 ओवर में 24 रन चाहिए। चहल ने हेटमयार को 22 रन पर पवेलियन भेजा।
वेस्टइंडीज की टीम ने 15.4 ओवर में 128 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं। जीत के लिए 26 गेंद पर 25 रन चाहिए। रोमारियो शेफर्ड रन आउट हुए। इसके बाद जेसन होल्डर को युजवेंद्र चहल ने स्टंप कराया। शिमरोन हेटमायर 22 रन बनाकर क्रीज पर।
निकोलस पूरन को मुकेश कुमार ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 40 गेंद पर 67 रन बनाए। वेस्टइंडीज का स्कोर 14 ओवर में 5 विकेट पर 126 रन। जीत के लिए 36 गेंद पर 27 रन चाहिए। शिमरोन हेटमायर 20 रन बनाकर क्रीज पर। रोमारियो शेफर्ड क्रीज पर।
हार्दिक पांड्या ने रोवमैन पॉवेल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 रन बनाए। वेस्टइंडीज का स्कोर 9.5 ओवर में 4 विकेट पर 89 रन। जीत के लिए 61 गेंद पर 64 रन चाहिए। निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल के बीच 37 गेंद पर 57 रन की साझेदारी हुई। निकोलस पूरन 29 गेंद पर 50 रन बनाकर क्रीज पर। शिरमोन हेटमायर नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
अर्शदीप सिंह ने खतरनाक दिख रहे काइल मेयर्स को पवेलियन भेजा। उन्होंने 7 गेंद पर 15 रन बनाए। वेस्टइंडीज का स्कोर 3.4 ओवर में 3 विकेट पर 32 रन। जीत के लिए 121 रन की दरकार। निकोलस पूरन 15 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 18 गेंद पर 30 रन साझेदारी टूटी। नए बल्लेबाज के तौर पर रोवमैन पॉवेल क्रीज पर।
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। उन्होंने 4 गेंद के भीतर 2 विकेट लिए। वेस्टइंडीज का स्कोर 0.4 ओवर में 2 रन पर 2 विकेट। ब्रेंडन किंग पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। जॉनसन चार्ल्स 2 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज के तौर पर निकोलस पूरन क्रीज पर। काइल मेयर्स बगैर खाता खोले क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। तिलक वर्मा ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी ओवर में 13 रन दिए और 1 विकेट लिया। अर्शदीप सिंह 6 और रवि बिश्नोई 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
अक्षर पटेल आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौटे। उन्होंने 14 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड को मौका मिला। टीम इंडिया का स्कोर 19.1 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन। रवि बिश्नोी 1 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह क्रीज पर।
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। अल्जारी जोसेफ ने हार्दिक पांड्या को 24 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 18 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर रवि बिश्नोई क्रीज पर। टीम इंडिया 150 के स्कोर तक पहुंच पाएगी या नहीं यह अक्षर पटेल की बल्लेबाजी पर निर्भर है।
तिलक वर्मा को अकील होसेन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 41 गेंद पर 51 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर अक्षर पटेल क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 15.5 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन।
टीम इंडिया 14 ओवर बाद भी 100 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई है। टीम इंडिया ने 14 ओवर के बाद 4 विकेट पर 94 रन ना लिए हैं। तिलक वर्मा 40 और हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 16 गेंद पर 18 रन की साझेदारी हुई। टीम इंडिया प्रति ओवर 6.71 के रन रेट से रन बना रही है।
अकील होसेन ने संजू सैमसन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 7 रन बनाए और स्टंप आउट हुए। टीम इंडिया का स्कोर 11.2 ओवर में 4 विकेट पर 76 रन। तिलक वर्मा 29 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर हार्दिक पांड्या क्रीज पर।
रोमारियो शेफर्ड ने इशान किशन और तिलक वर्मा के बी 42 रन की साझेदकारी तोड़ी। इशान किशन 27 रन बनाकर पवेलियन लौट। टीम इंडिया का स्कोर 9.3 ओवर में 3 विकेट पर 60 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन क्रीज पर।
टीम इंडिया के 50 रन पूरे हो गए हैं। टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। इशान किशन 10 और तिलक वर्मा 18 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 32 रन की साझेदारी हुई।
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। सूर्यकुमार यादव रन आउट हो गए हैं। तिलक वर्मा नए बल्लेबाज हैं। इशान किशन 8 रन बनाकर क्रीज पर। सूर्यकुमार 1 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया का स्कोर 3.4 ओवर में 2 विकेट पर 18 रन।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। 3 ओवर में टीम ने 1 विकेट पर 17 रन बना सिए हैं। शुभमन गिल को अल्जारी जोसेफ ने पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 7 रन बनाए। वह जब आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 2.5 ओवर में 1 विकेट पर 16 रन था। सूर्यकुमार यादव और इशान किशन 8 रन बनाकर क्रीज पर।
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय।
इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई।
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हार्दिक पांड्या ने टॉस के दौरान बताया कि कुलदीप यादव को नेट्स में चोट लग गई थी। वह इस मैच में नहीं खेलेंगे। रवि बिश्नोई को टीम में मौका मिला। वेस्टइंडीज की टीम में कोई बदलाव नहीं होगा।
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस ।
हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।
India vs West Indies 2nd T20I:पहला मैच गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में भारतीय टीम जब पांच मैचों की श्रृंखला में बराबरी के लक्ष्य के साथ उतरेगी तो उसके नामी गिरामी आईपीएल सितारों की साख भी दाव पर लगी होगी । तारोबा में पहले मैच में वेस्टइंडीज ने चार रन से जीत दर्ज की थी । इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के मद्देनजर इस टी20 श्रृंखला का उतना औचित्य नहीं है लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव व्यक्तिगत तौर पर और एक टीम के रूप में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे । इन दोनों के अलावा इशान किशन, शुभमन गिल और संजू सैमसन की नजरें भी वनडे विश्व कप पर है लेकिन एशिया कप से पहले कुछ अच्छी पारियां खेलकर ये आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तिलक वर्मा (22 गेंद में 39 रन) को छोड़कर भारत का कोई भी आईपीएल स्टार प्रभावित नहीं कर सका । पांच टी20 मैच नौ दिन के भीतर तीन देशों (त्रिनिदाद और टोबैगो, गयाना और अमेरिका) में खेले।