भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 5 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 सीरीज का ऐलान किया। भारतीय टी29 टीम में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का भी नाम है। कुलदीप यादव कुछ देने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ घोषित हुई वनडे टीम में भी चुने गए थे। एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई, जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत एक अगस्त 2023 से होनी है।

चुने गए खिलाड़ी सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएंगे। हालांकि, वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले कुलदीप यादव 6 जुलाई 2023 को बागेश्वर धाम सरकार पहुंचे और पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लिया। कुलदीप यादव को लेकर बागेश्वर धाम सरकार की ओर से एक ट्वीट भी किया गया। ट्वीट में लिखा गया, भारतीय क्रिकेट के स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के प्रिय लाड़ले कुलदीप यादव धाम पधारे पूज्य सरकार का जन्मोत्सव मनाया साथ ही पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया…।

ट्वीट में तीन तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में कुलदीप यादव बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पैरों के पास में हाथ जोड़कर बैठे दिख रहे हैं। वह गले में पीला फटका पहने हैं। कुलदीप की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन तस्वीरों पर लोग रिएक्शन भी दे रहे हैं। किसी ने कुलदीप को सलाह दी तो कोई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में राय देता दिखा। कुछ लोगों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तंज भी कसा।

नीचे कुछ ट्वीट हैं जिनमें आप लोगों की प्रतिक्रियाएं पढ़ सकते हैं।

यह पहली बार नहीं है जब कुलदीप यादव के किसी धर्मस्थल पर जाने की तस्वीरें वायरल हुईं हैं। इससे पहले जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले कुलदीप यादव टीम के साथी सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर के साथ उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए थे।

इस प्रकार है वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।