IND vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बादलाव हुआ। चाइनामैन गेंदबाज चुलदीप यादव के चोटिल होने के कारण इस मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को प्लेइंग 11 में मौका मिला। 22 साल के इस युवा गेंदबाज को 337 दिन बाद टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका मिला। उन्होंने इससे पहले पिछले साल 4 सितंबर को टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्हें चुना नहीं गया। इसके बाद किसी टी20 सीरीज में भी वह नहीं खेले।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में रवि बिश्नोई को कुलदीप यादव के चोटिल होने के कारण खेलने का मौका मिला। हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव के चोटिल होने के कारण एक बदलाव हुआ। उन्होंने बताया कि कुलदीप को नेट्स प्रैक्टिस के दौरान हाथ पर चोट लग गई। बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है। कुलदीप यादव बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वनडे सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका होगा। वह बाएं बाथ से ही गेंदबाजी करते हैं।

पढ़ें भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टी20 से जुड़े अपडेट्स

रवि बिश्नोई का टी20 करियर

रवि बिश्नोई के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में 7.09 की इकॉनमी और 17.12 के औसत से 16 विकेट लिए हैं। वहीं आईपीएल में 52 मैचों में 53 विकेट लिए हैं। वह केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा हैं। उन्होंन आईपीएल 2023 में 15 मैच में 16 विकेट लिए। इस दौरान उनका औसत 24.44 और इकॉनमी 7.74 की रही। इस सीजन उन्होंने करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11

इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई।

टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय।