भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल के लिए साल 2025 टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से काफी शानदार साबित हो रहा है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर 532 रन बनाने के बाद राहुल ने वेस्टइंडीज सीरीज की भी अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। अब दूसरे दिन की शुरुआत में ही उन्होंने एक और कमाल कर दिया है। दरअसल अब राहुल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं 2025 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इंग्लैंड के बेन डकेट को पीछे छोड़ दिया है। जबकि बतौर ओपनर इस साल उनके नाम सबसे ज्यादा टेस्ट रन दर्ज हो गए हैं।
केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट से पहले 549 रन इस साल 6 टेस्ट मैच खेलते हुए बनाए थे। वहीं दूसरे दिन जब 53 रन से आगे खेलते हुए पहला रन उनके बल्ले से चौके के रूप में निकला तो उन्होंने बेन डकेट को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के ओपनर डकेट ने इस साल अभी तक 602 रन बनाए हैं। अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो राहुल दूसरे व डकेट तीसरे स्थान पर हैं। वहीं ओवरऑल 2025 में टेस्ट रन के लिहाज से दूसरे स्थान पर हैं जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स जिनके नाम 648 रन दर्ज हैं। हालांकि, जिम्बाब्वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है। इसलिए WTC के लिहाज से राहुल इस साल दूसरे टॉप स्कोरर बन गए हैं।
शुभमन गिल के आंकड़े निशाने पर
अब केएल राहुल के निशाने पर अपनी ही टीम के कप्तान शुभमन गिल के आंकड़े हैं। शुभमन गिल इस साल ओवरऑल और WTC दोनों के लिहाज से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर हाल ही में पांच मैच खेलते हुए 754 रन बनाए थे। वहीं पूरे साल में उनके नाम 800 से ज्यादा टेस्ट रन दर्ज हो चुके हैं। वहीं केएल राहुल अगर अपने इस मौजूदा फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो उनके लिए कप्तान गिल को भी पीछे छोड़ टॉप पर आना मुश्किल नहीं होगा। केएल राहुल की नजर होगी भारत में अपने दूसरे टेस्ट शतक पर।
9 साल से नहीं लगाया भारत में टेस्ट शतक
केएल राहुल ने भारत में एकमात्र टेस्ट शतक 2016 में बनाया था। उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रनों की पारी खेली थी। यह वही मुकाबला था जिसमें करुण नायर ने भी तिहरा शतक जड़ा था। राहुल का टेस्ट क्रिकेट में 199 रन ही सर्वोच्च स्कोर भी है। यानी वह दोहरा शतक अगर लगाते हैं तो यह भी उनके लिए पहला मौका होगा और यह पारी यादगार बन जाएगी।