भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लगातार अच्छा फॉर्म दिखा रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने अपना फॉर्म बरकरार रखा है। अहमदाबाद में जारी सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने अपने क्लास का प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया। भारतीय सरजमीं पर उनका यह 12वां टेस्ट अर्धशतक था। खास बात यह है कि राहुल पूरी तरह फिट नहीं नजर आए फिर भी लंगड़ाते हुए उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और पचासा पूरा किया। पहले दिन के अंत तक वह 53 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।

क्या पूरी तरह फिट नहीं हैं केएल राहुल?

केएल राहुल की फिटनेस इन दिनों सवालों के घेरे में है। इससे पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी वह रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए थे। हालांकि, अगले दिन वह वापस लौटे थे बल्लेबाजी करने के लिए। वहीं अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन ही महज 30 ओवर की बल्लेबाजी के बाद वह दिक्कत में नजर आए। मैदान पर फिजियो ने आकर उनका ट्रीटमेंट भी किया। इसके बाद वह बल्लेबाजी करते नजर जरूर आए लेकिन रनिंग के दौरान वह परेशानी में दिखे। अगर वह पूरी तरह फिट नहीं रहते हैं तो दूसरी पारी व दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टेंशन बढ़ सकती है।

केएल राहुल का प्रदर्शन लगातार पिछले कुछ महीनों में शानदार रहा है। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने पांच मैचों की 10 पारियों में 532 रन बनाए थे जिसमें दो शतक और एक 90 रन की पारी भी शामिल थी। वहीं अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने पचासा पूरा कर लिया है और उनकी नजर होगी अब भारत में अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाने पर। उन्होंने भारत में एकमात्र शतक 2016 में चेन्नई के मैदान पर बनाया था। उन्होंने तब इंग्लैंड के खिलाफ 199 रनों की पारी खेली थी। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर भी है।

इस मैच की बात करें तो गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई थी। सिराज ने चार और बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किए थे। फिर भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने अपने अंदाज में तेज बल्लेबाजी की और 36 रनों का योगदान दिया। भारत को 68 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद साई सुदर्शन ने फिर निराश किया और भारत ने दिन के अंत तक 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए थे। राहुल 53 और कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।