भारतीय क्रिकेट टीम अभी रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेल रही है जिसमें दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है। इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं और भारतीय टीम को 162 रन की बढ़त मिल चुकी है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में 103 रन बनाए थे तो वहीं यशस्वी ने भी पहली पारी में शतकीय पारी खेली थी और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 143 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इशान किशन ने यशस्वी जयवाल को दी चेतावनी
इस टेस्ट मैच के जरिए दो भारतीय खिलाड़ियों इशान किशन और यशस्वी जयसवाल का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू हुआ। इन दोनों खिलाड़ियों ने खेल के पहले दो दिनों में ही अपनी गहरी छाप छोड़ी। एक तरफ जहां इशान किशन ने अच्छी विकेटकीपिंग की तो वहीं यशस्वी ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में ही शतक लगाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। इशान किशन ने इस मैच की पहली पारी में विकेटकीपिंग के दौरान दो शानदार कैच लपके और वो हर तरह से अपनी टीम के खिलाड़ियों की विकेट के पीछे से मदद करते नजर आए चाहे वो फील्डिंग सेट करने की बात हो या फिर गेंदबाजों का हौसला बढ़ाने की।
पहली पारी में विकेटकीपिंग के दौरान इशान किशन खूब बोलते हुए नजर आए और अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो फील्डिंग के दौरान इशान किशन को वार्निंग देते हुए नजर आ रहे हैं। यशस्वी को चेतावनी देते हुए वो कह रहे हैं कि रोहित भाई फिर गाली देंगे तेरे को। यह घटना उस समय घटी जब पहली पारी का 65वां ओवर फेंका जा रहा था। यही नहीं वो विकेटकीपिंग के दौरान विराट कोहली को भी फील्डिंग के लिए निर्देश देते हुए नजर आए साथ ही वो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर भी स्लेजिंग करने से नहीं चूके।