ऋषभ पंत के कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है। केएस भरत को घरेलू बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आजमाया गया, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। टीम में इशान किशन को भी चुना गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

माना जा रहा है कि इशान किशन को वेस्टइंडीज दौरे पर दो मैच की सीरीज के दौरान मौका दिया जाएगा। इससे पहले उन्होंने दलीप ट्रॉफी में खेलने से मना कर दिया है। उनको ईस्ट जोन की कप्तानी मिलनी थी, लेकिन उनके मना करने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन टीम के कप्तान होंगे जबकि भारत के पूर्व स्पिनर शाहबाज नदीम उपकप्तान होंगे। विकेटकीपर के तौर पर अभिषेक पोरेल का चयन हुआ है।

इशान किशन नहीं खेलना चाहते

इशान किशन को लेकर पूर्वी क्षेत्र की चयन समिति के एक सदस्य ने पीटीआई से कहा ,‘‘ वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम में थे और केएस भरत अंतिम एकादश में चुने गए तो हमने क्षेत्रीय चयन समिति के समन्वयक देबाशीष चक्रवर्ती से पूछा था कि क्या हम इशान का चयन कर सकते हैं? वह सीमित ओवरों में भारत के लिए लगातार खेलते आए हैं तो उन्हें कप्तानी मिलनी थी । चक्रवर्ती ने फोन पर उनसे पूछा और हमें बताया कि वह दलीप ट्रॉफी नहीं खेलने चाहते । हमें नहीं बताया गया कि वह चोटिल हैं या नहीं। बस इतना बताया गया कि वह नहीं खेलना चाहते।’’

ऋद्धिमान साहा ने युवाओं को मौका देने को कहा

इशान किशन का फैसला आने के बाद तो त्रिपुरा के चयनकर्ता जयंत डे चाहते थे कि ऋद्धिमान साहा का चयन होगा और उनसे भी संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका देने को तरजीह दी। सूत्र ने कहा, ” ऋद्धिमान ने कहा कि दलीप ट्रॉफी टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए है। अगर मेरा भारत के लिए चयन नहीं होगा, तो एक युवा खिलाड़ी की जगह रोकने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए हमने अभिषेक पोरेल का चयन किया, जो तीसरे विकल्प थे।