भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल (12 जुलाई) से डोमिनिका में शुरू होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर खासी चर्चा हो रही है। सबसे ज्यादा डिबेट इस बात को लेकर है कि बतौर विकेटकीपर इशान किशन अपना डेब्यू करेंगे या रोहित शर्मा फिर से केएस भरत पर भरोसा जताएंगे।

केएस भरत खेल चुके हैं 5 टेस्ट मैच

टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर दो विकेटकीपर बल्लेबाजों के साथ गई है। एक हैं केएस भरत और दूसरे हैं इशान किशन। केएस भरत टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें अभी तक उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। केएस भरत डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। वह दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे। भरत ने अभी तक खेले 5 टेस्ट की 8 पारियों में सिर्फ 129 रन बनाए हैं। 44 उनका सर्वोच्च स्कोर है।

इशान का अभी तक नहीं हुआ टेस्ट डेब्यू

केएस भरत के फ्लॉप होने की वजह से यह माना जा रहा है कि डोमिनिका में इशान किशन को मौका मिल सकता है। इशान का अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट के 41 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 1100 से अधिक रन बनाए हैं। इशान ने वनडे में एक दोहरा शतक भी लगाया है। वनडे में उनका औसत 42 का तो टी20 में 25.11 का है।

इशान का फर्स्ट क्लास करियर

इशान किशन के व्हाइट बॉल क्रिकेट के आंकड़ों को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। इशान ने झारखंड की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए 48 मैच की 82 पारियों में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में इशान के नाम 6 शतक और 16 अर्द्धशतक दर्ज हैं।

भरत का फर्स्ट क्लास करियर

आंध्र प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले केएस भरत ने 91 मैचों में 36.91 की औसत के साथ 4,836 रन बनाए हैं। उन्होंने 9 शतक और 27 अर्द्धशतक लगाए हैं। विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने 36 स्टम्पिंग और 308 कैच भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 308 रन रहा है।