टीम इंडिया ने मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। 5 मैचों की सीरीज में टीम 1-2 से पीछे चल रही है। हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम ने तीसरे टी20 में विंडीज को सभी विभागों में मात दी और सात विकेट से हराया। सूर्यकुमार यादव ने शानदार 83 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा भी नाबाद 49 रन बनाकर 160 रन के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई। इसके कारण उनकी आलोचना हो रही है। इसका कारण तिलक का अर्धशतक पूरा न होना है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का एक ट्वीट की खूब चर्चा है।

इरफान पठान ने ट्वीट करके कहा, “मुश्किल काम आप करो, आसान काम मैं कर लेता हूं। सुना सुना सा लगता है।” पठान ने किस पर निशाना साधा है यह साफ नहीं है, क्योंकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। लोगों का मानना है कि उन्होंने हार्दिक पांड्या पर निशाना साधा। कई लोगों ने इस ट्वीट को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी जोड़ा। लोगों ने कहा कि इरफान पठान ने ट्वीट करके एक तीर से दो निशाने लगाए।

टीम इंडिया की बैटिंग पर सवाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया को पहले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम की खूब आलोचना हुई। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या के फैसलों पर भी सवाल उठे। दूसरे टी20 में युजवेंद्र चहल से 18वां ओवर न कराने को लेकर उनकी खूब आलोचना हुई थी। टीम इंडिया की बैटिंग पर भी सवाल उठे थे।

तिलक वर्मा का शानदार डेब्यू

तिलक वर्मा ने इसी सीरीज में डेब्यू किया। उन्होंने तीनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 44 गेंद पर 83 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने 160 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। आखिरी दो टी20 अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। यह मैच 12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे।