भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट की हालिया स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, भारत-वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क में 20 जुलाई से खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट ऐतिहासिक होगा। दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच होगा। इस खास मौके से पहले रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत-वेस्टइंडीज क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना है, मैं तो तब शायद तब पैदा भी नहीं हुआ था, तब से यह दोनों टीमों क्रिकेट जारी है।

वेस्टइंडीज की हालिया स्थिति पर रोहित का बयान

रोहित ने वेस्टइंडीज क्रिकेट की हालिया स्थिति पर बात करते हुए कहा कि देखिए टीम के अंदर की समस्या क्या है वह तो मैं नहीं बता सकता। रोहित ने कहा कि एक फैन के तौर पर जब तक मुझे अंदर की बात नहीं पता होगी तब तक मैं नहीं बता पाऊंगा कि वास्तविक समस्या क्या है? रोहित शर्मा ने कहा कि अपने करियर में मैं जितने भी वेस्टइंडीज प्लेयर के साथ खेला हूं तो टैलेंट तो सभी के अंदर है। यहां तक कि पहले टेस्ट में अगर उनके पास स्पिनर रहते तो हमारे लिए समस्या खड़ी हो सकती थी।

संन्यास के बाद जानना चाहूंगा अंदर की बात- रोहित

रोहित शर्मा ने आगे कहा है कि हम जब भी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हैं तो हम यह सोचकर नहीं खेलते कि इस टीम के अंदर क्या हो रहा है? हम यहां आते हैं कि हम एक टीम के तौर पर यहां से क्या-क्या लेकर जा सकते हैं। रोहित ने कहा कि पिछले 6-7 दौरे जो भी मैंने यहां किए हैं उन सभी पर मेरा फोकस इसी बात पर रहा है कि मैं दौरे से अपनी टीम के लिए क्या लेकर जा सकता हूं और जब तक मैं खेल रहा हूं तब तक मेरा ध्यान इसी पर रहेगा। बाद में अंदर की बात जानने की कोशिश करूंगा।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 99 टेस्ट का इतिहास

आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से 100वां ऐतिहासिक टेस्ट मैच शुरू होगा। अभी तक दोनों देशों के बीच खेले 99 मैचों में 30 वेस्टइंडीज ने जीते हैं तो वहीं 23 मुकाबले भारत ने जीते हैं। 46 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने दो टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। डोमिनिका टेस्ट में भारत ने एक पारी और 141 रन से जीत दर्ज की थी।