भारत ने मंगलवार को तीसरे टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज अब 2-1 पर खड़ी है और आगे की जंग काफी रोमांचक होने वाली है। भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ ऐलान ए जंग कर दिया है। हार्दिक ने चौथे टी20 से पहले निकोलस पूरन को खुली चुनौती दी है।
क्या कहा हार्दिक ने?
हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में जीत दर्ज करने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि निकोलस पूरन के अंतिम ओवर्स में बल्लेबाजी करने आने से भारत को मदद मिली। हार्दिक ने कहा, “निकी (पूरन) बल्लेबाजी के लिए देर से आए तो हमें अपने तेज गेंदबाजों को बाद के लिए रखने में मदद मिली। साथ ही अक्षर से 4 ओवर गेंदबाजी भी कराई। अगर निक्की मारना चाहता है तो उसे मुझे मारने दो, मैं ऐसी प्रतिस्पर्धा का आनंद लेता हूं, मुझे पता है कि वह सुनेगा और चौथे टी20 में मुझ पर कड़ा प्रहार करेगा।
पूरन हो गए थे सस्ते में आउट
बता दें कि दूसरे टी20 में 67 रन की पारी खेलने वाले निकोलस पूरन तीसरे टी20 में 20 रन बनाकर आउट हो गए। कल के मैच में पूरन बल्लेबाजी के लिए 11वें ओवर में आए थे और 15वें ओवर में वह पवेलियन लौट गए जबकि दूसरे टी20 में वह चौथे ओवर में ही बैटिंग के लिए आ गए थे। हार्दिक पंड्या ने भी कल के मैच में अपने तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल डेथ ओवर्स में किया। उन्होंने शुरुआती ओवर स्पिनर से ही कराए। मुकेश कुमार से 17 ओवर तक गेंदबाजी नहीं कराई थी।
चौथे टी20 का बढ़ा रोमांच
हार्दिक पंड्या के निकोलस पूरन को लेकर दिए बयान ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले चौथे टी20 मैच का रोमांच बढ़ा दिया है। पांच मैचों की सीरीज अभी 2-1 पर खड़ी है और चौथा टी20 12 अगस्त को खेला जाएगा। हार्दिक के इस बयान के बाद देखना होगा कि पूरन का बल्ले से क्या रिएक्शन होता है। टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक और पूरन 7 पारियों में आमने-सामने आए हैं, जिसमें पूरन ने पंड्या के खिलाफ 42 रन बनाए हैं और 1 बार आउट हुए हैं।