India vs West Indies 1st Test, Ind vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। तीसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के छह खिलाड़ियों को आउट कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक स्कोर रोस्टन चेज ने बनाया और वह अभी भी पिच पर मौजूद हैं। चेज 27 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज अभी भी पहली पारी के आधार पर 555 रन पीछे है।
इससे पहले भारतीय टीम दूसरे सेशन में कप्तान विराट कोहली के 139 रनों के आउट होने के बाद खिलाड़ी निरंतर अंतराल पर आउट होते रहे। इस दौरान रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। जडेजा ने 132 गेंदों में से पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 100 रन नाबाद बनाए।
इससे पहले टीम ने लंच से पहले सिर्फ एक ही विकेट ऋषभ पंत के रूप में गंवाया था। पंत ने 84 गेंदों में 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं कप्तान विराट कोहली ने चौका लगाकर अपने करियर का 24वां शतक पूरा किया। भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 649 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।
Highlights
शेन डावरिच को कुलदीप यादव ने 10 के स्कोर पर बोल्ड कर वेस्टइंडीज की रही सही उम्मीद को भी खत्म कर दिया। स्कोर - 77/6
कुलदीप यादव, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की तिकड़ी बल्लेबाजों को पिच पर जमने का मौका नहीं दे रही है। वेस्टइंडीज एक के बाद एक लगातार विकेट गंवा रही है। टीम की कोशिश अब यहां से कोई विकेट नहीं गंवाने की होगी। स्कोर- 73/5
वेस्टइंडीज की हाल बद से बदतर होती जा रही है। टीम ने 50 रनों के भीतर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। रविंद्र जडेजा ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर सुनील अम्ब्रोस को कैच आउट कराया। स्कोर - 53/5
शिमरोन हेटमायेर आऱ अश्विन की गेंद पर तेजी से रन भागना चाहते थे। सुनील अम्ब्रोस और सुनील अम्ब्रोस के बीच मैदान पर कंफ्यूजन पैदा हो गया और दोनों एक ही छोर पर भाग गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने गेंद को प्यार से विकेट पर जा लगाया। स्कोर-37/4
वेस्टइंडीज की टीम लगातार अपना विकेट खो रही है। मिडल ऑर्डर बल्लेबाज शाई होप से टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह 10 रन बनाकर आउट हो गए। स्कोर-25/3
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने केरन पावेल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वेस्टइंडीज ने महज 7 रनों के भीतर ही अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों का विकेट खो दिया है। स्कोर-8/2
वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट तीसरे ओवर में ही बोल्ड हो गए। ब्रैथवेट को 2 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया। स्कोर-2/1
भारत ने इस पारी में कुल नौ विकेट गंवाए और 649 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद अपनी पारी को घोषित कर दिया। रवींद्र जडेजा (100) और मोहम्मद शमी (2) नाबाद रहे।
भारतीय टीम ने अपनी पारी 9 विकेट खोकर 649 रन पर घोषित कर दी है।
उमेश यादव 24 गेंदों में 22 रन बनाकर कैच आउट हो गए। ब्रैथवेट ने उन्हें लुईस के हाथों कैच आउट कराया। जडेजा एक छोर से लगातार रन बना रहे हैं। स्कोर- 626/9
जडेजा और उमेश यादव के बीच महज 32 गेंदों में 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। स्कोर- 623/8
कुलदीप यादव के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया। जडेजा ने 88 गेंदों में से तीन चौकों की मदद से 51 रन बनाए। अर्धशतक जड़ते ही जडेजा ने जोरदार छक्का लगाया। स्कोर - 585/8
जडेजा और कुलदीप यादव के बीच एक साझेदारी पनपती हुई। दोनों ही बल्लेबाज खराब गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचा रहे हैं तो वहीं अच्छी गेंदों को संभलकर खेल रहे हैं। स्कोर - 570/5
71 गेंदों में 40 रन बनाने वाले जडेजा की कोशिश भारतीय पारी को 600 के पार ले जाने की होगी। भारत की कोशिश पहली पारी के आधार पर जीत दर्ज करने की होगी। स्कोर - 557/7
वेस्टइंडीज को सातवीं सफलता मिली। अश्विन 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए। देवेंद्र बिशू की घूमती गेंद को पढ़ने में अश्विन नाकाम रहे और विकेटकीपर को अपना कैच थमा बैठे।
जडेजा और कोहली के बीच 60 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है। अब तक विराट कोहली सयंम के साथ पिच पर डटे हुए थे, लेकिन एक खराब शॉट खेलकर वह कैच आउट हो गए। विराट ने 139 रन बनाए। स्कोर- 534/6
लंच के बाद एक बार फिर मैच शुरू किया जा चुका है। विराट कोहली अपने शतक को और बड़े स्कोर में तबदील करना चाहेंगे। वहीं जडेजा की कोशिश कुछ रन बनाकर टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेंगे। स्कोर- 512/5
पहले दिन के स्कोर पर चार विकेट पर 364 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने दिन के पहले सत्र में एक विकेट गंवाया। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज कोहली और पंत ने 133 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को 470 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर पंत देवेंद्र बिशू की गेंद पर कीमो पाल के हाथों लपके गए।
लंच से पहले तक भारत का स्कोर 500 के पार पहुंच गया है। भारत की ओर से कोहली ने इस सेशन में शतक लगाया तो वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत शतक लगाने से चूक गए। पंत 84 गेंदों में 92 रन बनाकर आउट हुए। स्कोर-506/5
पंत के बाद रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए। जडेजा अपना समय ले रहे हैं, वहीं विराट कोहली भी शतक लगाने के बावजूद किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज भरपूर समय ले रहे हैं। स्कोर-494/5
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक लगाया। वहीं पंत शतक लगाने से चूक गए। वह 92 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
अर्धशतक जड़ने के बाद ऋषभ पंत ताबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं। वह लगातार चौके-छक्के लगा रहे हैं। 72 गेंदों में पंत 81 रनों पर पहुंच गए हैं। वहीं टीम लंच से पहले ही 450 के आकड़ें को पार कर गई है। स्कोर-451/4
ऋषभ पंत ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत ने 56 गेंदों में अपना पचास पूरा किया। इसके साथ ही भारत 415 के पार पहुंच गया है। स्कोर - 417/4
शेरमन लुइस और शेनन गैब्रिएल दोनों ही गेंदबाज बल्लेबाजों पर अपना असर छोड़ने में नाकाम रहे हैं। पंत अपनी अर्धशतक की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। महज 34 गेदों में पंत 36 के स्कोर पर आ गए हैं। स्कोर- 399/4
विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शुक्रवार को पहले ओवर से ही तेज गति से रन बनाने की शुरुआत की। पहले तीन ओवर के हर ओवर में दोनों खिलाड़ियों द्वारा चौका लगाया गया। वहीं वेस्टइंडीज की टीम को अभी भी विकेट की तलाश है।
शॉ की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने कहा कि बल्लेबाजी के प्रति यह उनका स्वभाव और रवैया है जिसने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। बल्लेबाजी करने के लिए यह उनकी सकारात्मकता, स्वभाव और जो रवैया है वह शानदार है। अंडर-19 विश्वकप खेलना और भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना पूरी तरह से अलग है। मैंने आज जो देखा वह आंखों को सकून देने वाला था।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने अपने पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन को शानदार बताया लेकिन साथ वीरेंद्र सहवाग से उनकी तुलना करने की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि शॉ को अभी और समय देना चाहिए ताकि वह विश्व में कहीं भी रन बना सके।
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी शैली ने उन्हें वीरेंद्र सहवाग की याद दिला दी। शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को राजकोट में पदार्पण करते हुए शतक बनाया। वह अपने पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं।