IND vs WI: भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 390 रन बनाते हुए 120 रन की बढ़त हासिल की। भारत को इस मैच को जीतने के लिए अब 121 रन बनाने होंगे। भारत ने जिस सोच के साथ वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खिलाया था वो पूरा नहीं हो पाया और टीम इंडिया को दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरना पड़ा।

भारत के खिलाफ जमकर लड़े इंडीज के बल्लेबाज

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 248 रन बनाए और टीम इंडिया ने इस टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया, लेकिन दूसरी पारी में इस टीम ने अपनी बैटिंग से भारत को पूरी तरह से चौंका दिया। इंडीज के लिए दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल ने 115 रन और शाई होप ने 103 रन की पारी खेलकर भारत की उम्मीदों पर पानी फेरा।

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि इंडीज की पारी अब जल्दी सिमट जाएगी, लेकिन दसवें विकेट के लिए जेडेन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स के बीच 79 रन की साझेदारी हुई और इस टीम का स्कोर 390 तक पहुंच गया। जस्टिन ग्रीव्स तो 50 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन सील्स 32 रन बनाकर आउट हुए और इंडीज की पारी का समापन हो गया।

भारत की तरफ से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज को 2 सफलता मिली। इसके अलावा जडेजा और सुंदर को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी। पहली पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 175 रन तो वहीं कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन की पारी खेली थी।