India and West Indies fined: भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को त्रिनिदार और टोबैगो में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को हार तो मिली ही साथ ही साथ टीम इंडिया को बड़ा झटका भी लगा तो दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम जीत गई, लेकिन इस टीम की जीत में एक बड़ा दाग जुर्माने के रूप में लग गया। इस मैच के खत्म होने के बाद दोनों टीमों पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया।

भारत और वेस्टइंडीज पर लगा जुर्माना

भारतीय टीम ने तय समय के अंदर एक ओवर कम फेंके जिसकी वजह से इस टीम पर मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना लगाया गया जबकि वेस्टइंडीज ने तय समय के अंदर दो ओवर कम फेंके जिसकी वजह से इस टीम पर मैच फीस का 10 फीसदी फाइन लगाया गया। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पाया कि दोनों टीमों ने गलतियां की है और इसकी वजह से ही हार्दिक पांड्या और रोवमैन पॉवेल की टीमों को यह सजा दी गई। आपको बता दें कि आईसीसी के अनुच्छेद 2.22 के मुताबिक अगर कोई टीम तय समय सीमा के अंदर अगर अपने ओवर पूरे नहीं करती है तो प्रति ओवर मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना लगाया जाता है।

दोनों टीमों के कप्तानों को मैच रेफरी के द्वारा दोषी पाया गया और इन्होंने प्रस्तावित प्रतिबंधो को स्वीकार कर लिया तो इसकी वजह से औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी। इन दोनों टीमों पर मैदानी अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और पैट्रिक गुस्टर्ड, तीसरे अंपायर निगेल डुगुइड और चौथे अंपायर लेस्ली रीफर ने आरोप लगाए थे। आपको बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए थे। इंडीज की तरफ से रोवमेन पॉवेल ने सबसे बड़ी 48 रन की पारी खेली जबकि निकोलस पूरन ने 41 रन बनाए। वहीं भारत को जीत के लिए 150 रन का टारगेट मिला था, लेकिन यह टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना पाई।