India vs West Indies, 3rd T20I: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की। भारत (India) की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे। सूर्यकुमार यादव ने 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 44 गेंद में 83 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 8 अगस्त 2023 की रात पूरी रौ में थे। सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौके-छक्के की बरसात कर दी। हालांकि, सूर्यकुमार यादव फर्स्ट बॉल से ही चौके-छक्के लगाने की रणनीति नहीं थी।

मैच के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने यह राज खोला। तिलक वर्मा ने बीसीसीआई टीवी (bcci.tv) पर इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव से अचानक रणनीति बदलने को लेकर सवाल भी किया। इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैंने आज खुद को ही उल्लू बना दिया। बीसीसीआई (BCCI) टीवी पर शुरुआत में सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा से सवाल पूछा। बाद में कहा कि आप भी उनसे कुछ पूछ सकते हैं।

पावरप्ले में टाइम लेकर खेलना था सूर्या भाई की इच्छा: तिलक वर्मा

इस पर तिलक वर्मा ने कहा, ‘पब्लिक को मैं एक चीज बताना चाहता हूं। आप लोग देख सकते हो कि सूर्या भाई के विशबैंड में था कि पावरप्ले में आज थोड़ा टाइम लेकर खेलना है। लेकिन मुझे यह समझ में नहीं आया कि ये पहले बॉल से ही चालू हो गए। इसके पीछे क्या चल रहा था?’

कभी खुद से भी ब्लफ करना जरूरी: सूर्यकुमार यादव

इस पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, ‘कभी खुद से भी ब्लफ करना बहुत जरूरी होता है। आज मैंने खुद को ही उल्लू बना दिया, अंदर बैटिंग (Batting) में जाने के लिए। मैंने सोचा था कि थोड़ा टाइम लूंगा। फिर मिडिल ओवर्स (Middle Overs) और फिर धीरे-धीरे पिक करूंगा, लेकिन जैसे ही मेरे बैट (Bat) पर पहली दो गेंदें लग गईं तो मैंने सोचा कि जो टीम (Team) की जरूरत है और जैसा मैं बैटिंग (Batting) करते हुए आ रहा हूं, कुछ अलग नहीं करूं। कुछ अलग करने में कुछ और हो जाता है और मैंने वही किया, जो मैं हमेशा करता हुआ आया हूं। मैंने खेल का पूरा लुत्फ उठाया।’

तिलक वर्मा ने यह भी कहा, ‘एक बात और आपसे पूछना चाहता हूं कि इतना स्लो विकेट पर स्क्वायर लेग के ऊपर से कैसे पावर जनरेट किया। बाकी सब शॉट्स तो मैंने आईपीएल में भी देखा हूं। पहले भी देख चुका हूं, लेकिन जो स्क्वायर लेग के ऊपर स्लो विकेट पर मारा है आपने वह कैसे किया, मुझे अब भी समझ में नहीं आया।’

बीसीसीआई टीवी पर इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा। (सोर्स- स्क्रीनशॉट/www.bcci.tv)

इस पर सूर्यकुमार यादव ने क्रिकेट फैंस से मुखातिब होते हुए कहा, ‘आप लोगों को मैं आराम से बताता हूं। आप लोगों ने तो देख ही लिया होगा यह सब। इसको मैं ड्रेसिंग रूम में जरा आराम से समझाता हूं।’