भारतीय ए टीम ने शुक्रवार को पुरुषों के एमर्जिंग एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ए को 51 रन से हराया। मैच के दौरान बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज सौम्य सरकार भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा से भिड़ गए। मैदान पर गर्मा-गर्मी का माहौल बन गया जिसे यश ढुल और साई सुदर्शन से शांत किया।

आउट होने पर भड़क गए सौम्य सरकार

यह मामला बांग्लादेश की पारी के 26वें ओवर का है। युवराज सिंह डोडिया ने ओवर की पहली गेंद पर चौका खाया। सौम्य सरकार ने दूसरी गेंद पर फिर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन निकिन जोश ने कैच लपक लिया। जोश तेज गेंदबाज हर्षित के साथ जश्न मनाने लगे लेकिन यह जश्न सौम्य सरकार को रास नहीं आया।

खिलाड़ियों के बीच हुई लड़ाई

सौम्य सरकार अपने आउट होने से काफी नाराज थे और खिलाड़ियों को जश्न मनाता देख और वह और भड़क गए। उन्होंने हर्षित से कुछ कहा जिसके बाद तेज गेंदबाज ने कहा कि वह केवल जश्न मना रहे थे। बहस बढ़ने लगी और दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। इस बीच कप्तान यश ढुल ने आकर हर्षित को शांत किया वहीं साई सुदर्शन ने सौम्य सरकार को समझाने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो गया।

भारत ने 51 रन से जीता मैच

बांग्लादेश ने भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता देने के बाद 211 रन के स्कोर पर समेट दिया जिसमें कप्तान धुल ने 85 गेंद में 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन भारतीय स्पिनरों ने पिच का फायदा उठाते हुए बांग्लादेश ए को महज 160 रन के अंदर समेटकर जीत हासिल की। बायें हाथ के स्पिनर निशांत सिंधू ने 20 रन देकर पांच विकेट झटके जिससे बांग्लादेश का पतन शुरु हुआ। इससे पहले पाकिस्तान ए ने पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ए को 60 रन से हराकर रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बनायी।