भारतीय टीम ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को पहले वनडे में हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। भारत की ओर से इशान किशन ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। इस सीरीज के साथ टीम में वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या केवल पांच रन ही बना पाए। पंड्या इस मुकाबले में बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए।

कारियाह ने कर दिया हैरान

यह वाकया है भारतीय पारी के 14वें ओवर का। कैरिबियाई गेंदबाज कारियाह यह ओवर डाल रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर इशान किशन ने सीधा शॉट खेला, गेंद कारियाह की ओर गई । ऐसा लगा कि इशान कैच आउट हो गए हैं लेकिन कारियाह ने कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।

रनआउट हुए हार्दिक पंड्या

कारियाह ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर फेंका जहां हार्दिक पंड्या खड़े थे। हार्दिक रन लेने के लिए तैयार नजर आ रहे थे और इसी कारण उनका पैरा और बल्ला क्रीज के बाहर था। उन्हें नहीं लगा था कि कारियाह गेंद को उनकी ओर फेंकेगे। हार्दिक ने क्रीज में वापस आने की कोशिश की लेकिन किस्मत इतनी खराब थी कि जब गेंद स्टंप्स पर लगी उनका बल्ला हवा में था। अंपायर ने थर्ड अंपायर को रेफर किया और हार्दिक को पवेलियन लौटना पड़ा।

वेस्टइंडीज के कप्तान हुए निराश

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने स्वीकार किया कि उनकी टीम उस तरह नहीं खेली जिस तरह से खेलना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘बस इतना कहें कि हमने उस तरह से नहीं खेला जैसा हमें खेलना चाहिए था। एक चुनौतीपूर्ण पिच पर, हमें रन बनाने के तरीके ढूंढने की जरूरत थी। मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं लेकिन क्रिकेट देखने वाला कोई भी व्यक्ति देख सकता है कि क्या हो रहा है। लेकिन हमें रन बनाने के तरीके खोजने होंगे।’’