टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज से टी20 क्रिकेट में भिड़ने को तैयार है। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम 3 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज में रोवमैन पॉवेल की अगुआई वाली टीम से भिड़ने को तैयार है। हार्दिक पांड्या सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 5वें नंबर पर हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने 87 टी20 मैचों में 69 विकेट लिए हैं। वह 2 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ देंगे। बुमराह ने 60 मैच में 70 विकेट लिए हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 65 मैच में 72 विकेट लिए हैं। अश्विन से आगे निकलने के लिए उन्हें 4 विकेट चाहिए। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वह ऐसा कर सकते हैं।

युजवेंद्र चहल के नाम सबसे ज्यादा विकेट

टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लिए हैं। उन्होंने 75 मैच में 91 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं। उन्होंने 90 विकेट लिए हैं। अबतक 6 भारतीय गेंदबाजों ने टी20 क्रिकेट में 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं। चहल, भुवनेश्वर, अश्विन, बुमराह और पांड्या के अलावा रविंद्र ने 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 64 मैच में 51 विकेट लिए हैं।

कुलदीप यादव 50 विकेट लेने के करीब

इसके अलावा चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव 50 विकेट लेने के करीब हैं। उन्होंने 28 मैच में 46 विकेट लिए हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने 26 मैच में 41 विकेट लिए हैं। अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव दोनों ही गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा हैं।

टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगी चुनौती

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 और वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। टी20 सीरीज में उसके लिए चुनौती आसान नहीं होगी। कैरेबियाई टीम में निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ी हैं।