हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर से बाहर हुई वेस्टइंडीज के हताश खेमे में पूर्व क्रिकेटर और टीम मेंटॉर ब्रायर लारा ने नई जान फूंकने की कोशिश की है। दरअसल, ब्रायन लारा ने यह उम्मीद जताई है कि उनके खिलाड़ी सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और हम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
ब्रायन लारा को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
विंडीज क्रिकेट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए एक वीडियो में ब्रायन लारा दो युवा खिलाड़ियों को कुछ सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं। लारा का मानना है कि उनके खिलाड़ी सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह इन मौकों का फायदा उठाएंगे और भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
क्या कहा ब्रायन लारा ने ?
ब्रायन लारा का कहना है, “हमारे पास दो बहुत महत्वपूर्ण टेस्ट मैच हैं जिनके साथ WTC की अगली साइकिल शुरू होगी और यह दोनों मैच भारत के खिलाफ हैं। भारत अपने घर में और घर के बाहर भी दुनिया की टॉप टीम में से एक है, मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे जा रहे हैं, डोमिनिका में पहले मैच से पहले हम कुछ ही दिन दूर हैं।”
ब्रायन लारा ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि टीम के खिलाड़ी सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर हमने कैंप कहां से शुरू किया था और हम अब कहां हैं? मुझे लगता है कि कुछ लोग इस सीरीज में अपना दम दिखा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि हमारे सामने प्रतिद्वंदी बहुत कठिन टीम है।
लारा ने दो अनकैप्ड प्लेयर्स को दी सलाह
बता दें कि ब्रायन लारा वीडियो में दो अनकैप्ड प्लेयर किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को सलाह दे रहे हैं। इन दोनों को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना है और इनके डेब्यू की संभावना सबसे अधिक है। मैकेंजी और एलिक को सलाह देते हुए लारा ने आगे कहा कि दोनों यंग प्लेयर बड़ा करने के लिए सक्षम हैं। लारा ने कहा कि नया सीखने की कोई उम्र नहीं होती, मुझे लगता है कि कुछ भी नया कभी भी सीख लेना चाहिए।
12 जुलाई से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होगा। टेस्ट के बाद 3 वनडे और उसके बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वेस्टइंडीज की टीम पिछली WTC साइकिल में 4 जीत और 7 हार के साथ आठवें स्थान पर रही थी। वेस्टइंडीज इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने में विफल रही है।