भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क में गुरुवार से शुरू होगा। दो मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दो दिन पहले ही यह संकेत दे दिए थे कि दूसरे टेस्ट में बदलाव की संभावना कम है, लेकिन फिर भी कई सीनियर एक्सपर्ट प्लेइंग इलेवन में चेंज की आशंका जता रहे हैं।
अक्षर को मिलेगा मौका?
पूर्व भारतीय क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने मैच से पहले यहा कहा है कि रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को मौका दे सकते हैं। जिओ सिनेमा के साथ बातचीत में आकाश चोपड़ा ने कहा है कि क्वींस पार्क में अगर हालात डोमिनिका जैसे ही रहते हैं तो भारतीय प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि टॉस से कुछ घंटे पहले ही पिच की स्थिति प्लेइंग इलेवन को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाएगी।
डोमिनिका की प्लेइंग इलेवन कब उतर सकती है?
आकाश चोपड़ा का मानना है कि क्वींस पार्क की पिच अगर डोमिनिका जैसी रहती है तो मेरा मानना है कि भारतीय कप्तान एक तेज गेंदबाज को आराम देकर अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में ले सकते हैं। हालांकि आकाश चोपड़ा को यह भी लग रहा है कि अगर पिच पर घास और नमी होगी तो रोहित शर्मा पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतर सकते हैं।
पेस बॉलिंग अटैक में बदलाव संभव- सबा करीम
आकाश चोपड़ा की इस भविष्यवाणी को लेकर सबा करीम ने कहा है कि मैं इस बात से सहमत हूं कि भारतीय पेस बॉलिंग अटैक में बदलाव देखने को मिले। सबा करीम ने हालांकि पेस बॉलिंग अटैक में बदलाव के साथ नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को मौका दिए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि इनमें से किसी एक को खिलाया जा सकता है।
वेस्टइंडीज पर क्लीव स्वीप का खतरा
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ क्रेग ब्रैथवेट की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में एक पारी और 141 रन से हार गई थी। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और इशान किशन ने पिछले मैच में टेस्ट डेब्यू किया था।