इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के खिलाफ मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। लखनऊ से पहल बेंगलुरु में सीजन में दोनों टीमों के बीच पहले मैच में भी काफी गहमागहमी देखने को मिली थी। लखनऊ ने उस मैच में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की थी। आवेश खान ने काफी हेलमेट फेंककर खुशी मनाई थी। उन्हें इस तरह से जीत का जश्न मनाने का अभी भी मलाल है। उन्हें अभी भी याद है कि इसके बाद किस तरह उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया।
आवेश खान ने कहा, ” ये सोशल मीडिया में मेरा माहौल बना रहता है और हेलमेट इंसिडेंट थोड़ा ज्यादा हो गया था। मुझे बाद में अहसास हुआ कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। यह हीट ऑफ द मोमेंट में हुआ। मुझे अब दुख होता है कि यार ये सब चीज नहीं करना था।” टीम इंडिया को अगले महीने कैरेबियाई दौरे पर जाना है। मध्य प्रदेश के सीमर को मौका मिलने की उम्मीद कर रहा है। भारत के लिए उन्होंने पिछले मैच अक्टूबर 2022 में खेला था, जब दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी।
कैरेबियाई दौरे को लेकर क्या बोले आवेश खान
कैरेबियाई दौरे के लिए चुने जाने को लेकर सवाल पर आवेश खान ने कहा, “मैं वहां जाने की उम्मीद कर रहा हूं। एक खिलाड़ी के तौर पर चयन मेरे हाथ में नहीं है, उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है। मैं वापसी करना चाहता हूं और बस ऐसा करने की उम्मीद कर रहा हूं।
रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन से खुश हैं आवेश
2021-22 सीजन में आवेश खान को टी20 प्रारूप के तेज गेंदबाज के तौर पर देखा जाता था, लेकिन जल्द ही चयनकर्ता आगे बढ़ गए। वह ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं थे और उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया। उन्होंने रणजी में एमपी के लिए आठ मैचों में 38 विकेट लिए। टीम सेमीफाइनल में हार गई। आवेश ने कहा कि वह अपने रेड-बॉल प्रदर्शन से खुश हैं।
आईपीएल में प्रदर्शन पर क्या बोले आवेश खान
हालांकि, आवेश खान मानते हैं कि आईपीएल उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने कहा, “यदि आप इस सीजन से पहले मेरे पिछले दो आईपीएल सीजन की तुलना करते हैं, तो मैं जैसा चाहता था,वैसा प्रदर्शन हुआ। हालांकि, भले ही यह सीजन मेरे अनुसार अच्छा नहीं रहा, फिर भी मैंने अपनी इकॉनमी रेट 10 से कम बनाए रखा। मैं चौथा या पांचवां महत्वपूर्ण ओवर फेंकने और बाद में डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करता था।” यह बताते हुए उन्होंने कहा कि इस सीजन में काफी मैचों में 200 से अधिक रन बने और सभी गेंदबाजों की इकॉनमी ज्यादा रही।
पेनकिलर और इंजेक्शन लेकर खेले आवेश खान
लखनऊ टीम में एंडी फ्लावर आवेश खान के प्रयास से प्रभावित हुए और तेज गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने उन्हें सलाह दी कि बल्लेबाज को कैसे सेट करना है। उन्होंने कहा, “मेरे हाथ में टांके लगे थे और फिर भी मैंने आईपीएल के शुरुआती मैचों में गेंदबाजी की। उन्होंने खुले तौर पर कहा कि उन्हें मेरा रवैया पसंद है, जो टीम को हर चीज से ऊपर रखना है। मैंने पेनकिलर लिया और हाथ में एक इंजेक्शन लिया और खेल के बाद सभी ने मेरी तारीफ की।”