India vs West Indies T20I Series: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए वेस्टइंडीज दौरे ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और वो लगातार रन बनाने के लिए वहां जूझ रहे हैं। अब गिल को लेकर भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर का मानना है कि पहले टी20 मैच में अपनी विफलता के बाद वह स्पिन अटैक को खेलने के लिए अधिक तैयार और भूखे होंगे। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अगले चार मैचों में कौन गेंदबाज गिल के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन सकते हैं।

अकील होसेन से गिल को सावधान रहने की है जरूरत

शुभमन गिल ने इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपनी शुरुात की थी और वहां उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। वो दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 45 रन ही बना सके और दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में उन्होंने 6,10,29* रन की पारी खेली। वहीं वनडे सीरीज में माना जा रहा था कि वो वापसी करते हुए रन बनाएंगे, लेकिन वहां पर भी उन्होंने निराश किया। उन्होंने पहले दो मैचों में 7 और 34 रन की पारी खेली, हालांकि तीसरे वनडे में उन्होंने कुछ रन बनाने में सफलता हासिल की और 85 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन पहले टी20 मुकाबले में एक बार फिर से वो 3 रन के स्कोर पर ही निपट गए।

पहले टी20 मैच में शुभमन गिल को वेस्टइंडीज के गेंदबाज अकील होसेन ने आउट किया था और इस मैच में भारतीय टीम को चार रन से हार मिली थी। इस मैच में गिल शुरुआत में स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखे थे। जियो सिनेमा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि गिल बाकी के बचे चार मैचों में और ज्यादा तैयारी के साथ वापस आएंगे। उन्होंने कहा कि गिल ज्यादा अधिक तैयार और भूखे होकर मैदान पर उतरेंगे।

नायर ने कहा कि अकील होसेन अगले चार मैचों में उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी करने जा रहे हैं और वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो आपको जगह नहीं देंगे। शुभमन गिल की ताकत अपने पैरों का उपयोग करना और स्वीप शॉट लगाना है। नायर ने कहा कि गिल को यह पता लगाना होगा कि पॉवरप्ले में जब गेंद घूम रही हो तो रन बनाने के लिए उन्हें कौन सा शॉट खेलना है। उन्होंने कहा कि अब अलगा मैच गुयाना में खेला जाएगा और वहां पर भी स्पिनरों को मदद मिलेगी ऐसे में गिल को पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत है।