भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई (बुधवार) से खेली जानी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final)में ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की हार के बाद टीम में बदलाव हुआ और ट्रांजिशन शुरू माना जा रहा है। चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किया गया है तो वहीं अजिंक्या रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है। रहाणे ने बेहतरीन डोमेस्टिक सीजन और आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में 17 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की।

डब्ल्यूटीसी फाइनल में टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद उन्होंने टीम इंडिया को संकट से उबारा और उन्हें कैरेबियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बना दिया गया। हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रहाणे को भले उपकप्तान बना दिया गया है, लेकिन टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है। 34 साल का बल्लेबाज पहली बार उपकप्तान नहीं बना है। अगर वह रन नहीं बनाते हैं तो टीम से ड्ऱॉप हो सकते हैं।

उपकप्तान बनने का मतलब यह नहीं कि जगह सुरक्षित है

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अजिंक्य रहाणे – यह एक दिलचस्प कहानी है। वह 18 महीने तक टीम से बाहर थे और अचानक आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और आप टीम के उपकप्तान बन जाते हैं। लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि उनकी जगह सुरक्षित है?”

रन बनाएंगे तो जगह बचाने में कामयाब रहेंगे

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, “नहीं, वह पहले भी उपकप्तान थे जब कोहली कप्तान थे। दक्षिण अफ्रीका में उन्हें पहले टेस्ट में बाहर कर दिया गया था। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनकी जगह पक्की है। मुझे लगता है कि उन्हें रन बनाने होंगे। अगर वह रन बनाएंगे तो वह अपनी जगह बचाने में सफल रहेंगे वरना उपकप्तानी का टैग ज्यादा काम नहीं आएगा। “