क्रिकेट जगत में इन दिनों वनडे क्रिकेट के भविष्य पर बहस चल रही है। बढ़ते टी20 मुकाबलों और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के चलते 50 ओवर के मैचों में भारी गिरावट देखने को मिली है। कोरोना महामारी की मार भी इसको झेलनी पड़ी है। 2020 के बाद टेस्ट और टी20 मुकाबलों में इजाफा हुआ है वहीं दूसरी ओर वनडे क्रिकेट में भारी गिरावट देखने को मिली है। साल 1991 के बाद यह पहली बार हुआ जब 2020 में सबसे कम एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हों। वनडे क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर दिग्गज खिलाड़ी बयान दे रहे हैं।


भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने भी वनडे क्रिकेट के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह बहस जारी है। 2019 एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब इंग्लैंड को जीताने में स्टोक्स ने अहम भूमिका निभाई थी। स्टोक्स ने महज 31 साल की उम्र में वनडे से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। इसके बाद से वनडे क्रिकेट के भविष्य पर लगातार बहस चल रही है। अजय जडेजा ने कहा कि जब साढ़े तीन घंटे में काम चल जाता है तो सात घंटे किसके पास है?


भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे मुकाबले के बाद फैनकोड से बात करते हुए अजय जडेजा ने कहा, “ एक समय था जब वनडे क्रिकेट आया तो कम टेस्ट मैच खेले जाने लगे क्योंकि यह खिलाड़ियों, ब्रॉडकास्टर और एसोसिएशन के लिए फायदेमंद था। ब्रॉडकास्टर अहम भूमिका निभाते हैं। आप देखें जिसके पास मीडिया अधिकार होता है उसकी लोकप्रियता बढ़ जाती है। एक समय पर वनडे क्रिकेट महंगा था फिर टी20 आया उसका मूल्य बढ़ गया और अब कम वनडे मैच खेला जा रहा है। लेकिन टेस्ट मैच हमेशा रहेगा। बल्कि भारत 20-30 साल पहले के मुकाबले अब ज्यादा टेस्ट मैच खेल रहा है। लेकिन वनडे… सात घंटे किसके पास हैं अगर साढ़े तीन घंटे में काम चल रहा है।”

इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी वनडे फॉर्मेट को छोटा करने की सलाह दी थी। फैनकोड से बात करते हुए शास्त्री ने कहा था, “खेल की अवधि को छोटा करने में कोई बुराई नही है। जब हमने 1983 वर्ल्ड कप जीता तो यह 60 ओवर का था। उसके बाद लोगों को लगा 60 ओवर कुछ ज्यादा ही लंबा है। इसलिए इसे 60 ओवर से घटाकर 50 ओवर का कर दिया गया। इस फैसले को कई साल बीत चुके है तो क्यों न इसे घटाकर 40 ओवर का कर दिया जाए। ”

वनडे क्रिकेट के अस्तित्व को बचाने के लिए सब अलग अलग मत दे रहे हैं। एक तरफ जहां इसे पूरी तरीके से खत्म कर देने का सुझाव आया तो वहीं दूसरी को मल्टी टीम सीरीज करवाने के भी सलाह मिली। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने तो यहां तक कह दिया था कि वनडे क्रिकेट खींचा जा रहा है। इसे बंद कर देना चाहिए। शाहिद अफरीदी भी ओवर में कटौती की बात कर चुके हैं।