वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन ने बेहद तेज पारी खेली और सिर्फ 33 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया। इशान ने दूसरी पारी में 34 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली।
कमाल की बात यह रही कि टेस्ट क्रिकेट में 22 साल के बाद ऐसा हुआ जब किसी पारी में भारतीय विकेटकीपर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। इशान किशन को चौथे नंबर पर भेजना टीम के लिए फायदेमंद रहा और उन्होंने तेज गति से रन बनाए। इशान की पारी की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 181 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रन का टारगेट मिला।
22 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर को ऊपर खेलने का मिला मौका
भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में वैसे तो कई बार ऐसा हुआ है जब विकेटकीपर को प्रमोट करके चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। ऐसा पहली बार 1956 में हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में नरेन तम्हाने ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। वहीं इशान किशन को चौथे नंबर पर भेजने से पहले साल 2001 में ऐसा वाकया हुआ था।
साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नयन मोंगिया को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यहां गौर करने वाली बात यह है कि उस मैच में पहली पारी में मोंगिया ने अपने नियमित नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन दूसरी पारी में उन्हें नंबर चार पर भेजा गया। वहीं इशान किशन के साथ भी ऐसा ही हुआ और वो भी दूसरी पारी में ही इस नंबर पर बल्लेबाजी करने आए।
साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में नयन मोंगिया ने जहां 29 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाए थे तो वहीं इशान किशन ने उनसे ज्यादा रन बनाए और तूफानी पारी खेल दी। इशान ने इस मैच में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक लगाया और टीम को मजबूत स्कोर तक ले गए जिससे टीम को अच्छी बढ़त मिली।
भारत के लिए टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले नामित विकेटकीपर
नरेन तम्हाने बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 1956
बुद्धि कुंदरन बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 1960
फारुख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1971
सैयद किरमानी बनाम पाकिस्तान, कराची, 1978
सैयद किरमानी बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 1979
नयन मोंगिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, 2001
ईशान किशन बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023